● मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान, 30 नवम्बर आखिरी तिथि
चहनियां, चन्दौली। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षरण अभियान-2022 की चौथी विशेष तिथि पर शनिवार को क्षेत्र के खण्डवारी देवी इंटर कॉलेज परिसर से भव्य मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली को खंड विकास अधिकारी चहनियां सतीश चंद्र त्रिपाठी, डॉयरेक्टर डॉ. आशुतोष सिंह और जिले के दिव्यांग स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली विद्यालय परिसर से निकलकर चहनियां बाजार घूमते हुए पुनः विद्यालय में जाकर समाप्त हुई। इस दौरान छात्र-छात्राएं 'युवा शक्ति के तीन काम, शिक्षा सेवा और मतदान, हम हैं जागरूक मतदाता, लोकतंत्र के भाग्य विधाता' आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए बीडीओ चहनियां ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस समय मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटवाने या उसमें संशोधन करवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए यह रैली निकाली गई है।
डॉयरेक्टर डॉ. आशुतोष सिंह ने बताया कि यह पुनरीक्षण अभियान मतदाताओं की सहूलियत के लिए चलाया जा रहा है, जिसका वे अधिक से अधिक लाभ लेकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं।
जिला दिव्यांग स्वीप आईकॉन राकेश यादव रौशन ने कहा कि इस बार भारत निर्वाचन आयोग दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को उनके घर पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराएगा।
जिनकी उम्र 01 जनवरी, 2022 को 18 साल या उससे अधिक हो रही है, वे भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। जिसकी अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 है।
इस अवसर पर डॉ. नवनीत तिवारी, भूपेंद्र सिंह, अमरजीत यादव, बाबूलाल, अशोक सिंह, कपिलदेव मिश्रा आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।