दो पक्षों में हुआ विवाद, पंचायत के मुखिया की उपस्थिति में हुआ समझौता

दो पक्षों में हुआ विवाद, पंचायत के मुखिया की उपस्थिति में हुआ समझौता

देवराढ़ कलां खुर्द पंचायत के नसेज गांव में रविवार की रात सर्कस देख कर आ रहे बच्चों में कुछ आपसी विवाद हो गया।

 आपसी विवाद को मुखिया ने सुलझाया, फोटो-pnp
कुदरा, कैमूर। स्थानीय प्रखंड अंतर्गत देवराढ़ कलां खुर्द पंचायत के नसेज गांव में रविवार की रात सर्कस देख कर आ रहे बच्चों मैं कुछ आपसी विवाद हो गया। जिससे दो पक्षों में तनाव से मारपीट की नौबत आ गई।


परिणाम स्वरूप प्रथम पक्ष द्वारा रात करीब 12:30 स्थानीय थाने में कुछ लोगों द्वारा मारपीट के विरुद्ध आवेदन दिया गया। और चोटिल बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा में इलाज कराकर घर लाया गया। जबकि द्वितीय पक्ष द्वारा सोमवार करीब 9:00 बजे स्थानीय थाने में पहुंचे आवेदन दिया गया।

 फिर देवराढ़ कलां खुर्द पंचायत के मुखिया शेखर यादव प्रखण्ड विकास समिति के सदस्य प्रतिनिधि चंद्रमा राम के साथ ही दोनों पक्ष के लोगों की उपस्थिति में थाना प्रभारी कुदरा द्वारा समझाने-बुझाने से दोनों पक्षों में आपसी सहमति को देखते हुए अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर करा मामले को रफा-दफा किया गया।