राजपुर थाना क्षेत्र के सगराव गांव के समीप एक खेत में एक वृद्ध का शव मिला। देखने से उसकी उम्र लगभग 60- 65 की होगी।
शव की पहचान को जुटी ग्रामीणों की भीड़, फोटो-pnp |
● पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा कर परिजनों को सौंपा
राजपुर (बक्सर) । राजपुर थाना क्षेत्र के सगराव गांव के समीप एक खेत मे एक वृद्ध का शव मिला। देखने से उसकी उम्र लगभग 60- 65 की होगी। लोगों में शव मिलने की खबर पर सनसनी मच गई।
देखते-देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई। शव की पहचान की गई। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खेत पर काम करने के लिए सोमवार को गांव के किसान जा रहे थे। तभी बदबू आने पर पास जाकर खेत के नजदीक देखा तो एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विगत कई दिनों से वह मृत है, जिसकी पहचान नहीं हो रही है।
घटनास्थल पर मौजूद मंगराव पंचायत के सरपंच संजय सिंह ने बताया कि इसकी पहचान खरगपुरा गांव के रकीब अंसारी के रूप में की गयी है। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजन खालिद अंसारी, नईम अंसारी ने शव की पहचान किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले सौंप दिया।
परिजनों ने बताया कि पिछले दो महीने से इनका दिमागी हालत ठीक नहीं था। फिलहाल एक सप्ताह से यह घर से अचानक गायब हो गए थे। जिसकी काफी खोजबीन की गयी, रिश्तेदारों के पास खोजबीन के बाद सोशल मीडिया पर भी इनकी पहचान के लिए पोस्ट की गयी थी।
आज शव मिलने के बाद सोशल मीडिया पर डाले गए फोटो से ही पहचान कर लोगों ने सूचना दिया। सूचना पर पहुंचकर हम लोगों ने पहचान किया। ऐसा अनुमान है कि दिमागी हालत ठीक नहीं होने से यह अचानक पानी में गिर कर बेहोश पड़ गए। सुनसान होने पर कोई इन्हें देख नहीं पाया, जिससे इनकी मौत हो गयी।