लोजपा (रामविलास) के जिला कार्यालय में आगामी 28 नवंबर को पार्टी स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई।
लोजपा की बैठक में स्थापना दिवस पर चर्चा, फोटो-pnp |
● 28 नवंबर को पटना में मनाया जाएगा लोजपा (रामविलास) का स्थापना दिवस
बक्सर। लोजपा (रामविलास) के जिला कार्यालय में आगामी 28 नवंबर को पार्टी स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष सह डुमराव विधानसभा के निवर्तमान प्रत्याशी अखिलेश कुमार सिंह ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर तैयारी समिति के प्रभारी सह छात्र प्रकोष्ठ लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी रंजन मिश्रा मौजूद थे।
बैठक में पार्टी के जिला कार्य समिति के पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
यामिनी रंजन मिश्रा ने कहा कि बक्सर जिला के कार्यकर्ता वर्षो से पार्टी के प्रति समर्पित हैं और पार्टी के सभी कार्यक्रम मे बढ़-चढकर हिस्सा लेते रहे हैं। बक्सर लोजपा की पहचान बिहार स्तर पर है। ऐसे में चिराग पासवान की विशेष नजर बक्सर लोजपा पर रहती है।
जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह पार्टी के बहुत पुराने संगठन कर्ता हैं। स्थापना दिवस समारोह की तैयारी संतोषजनक है। यामिनी रंजन मिश्रा ने कहा कि 28 नवंबर को पटना में आयोजित पार्टी स्थापना दिवस समारोह ऐतिहासिक होगा।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया 28 नवंबर को स्थापना दिवस समारोह पटना के बापू सभागार में आयोजित है ।
उस दिन पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक भी है, जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे। स्थापना दिवस समारोह मे जिले से दो हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे।
वहीं, साठ चार चक्का वाहनों व रेल मार्ग से सैकड़ों की संख्या मे कार्यकर्ता पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता पटना पहुंचेगे लेकिन उस दिन बक्सर जिला का अहम योगदान रहेगा।
इसके पूर्व बैठक की शुरुआत करते हुए कार्यकर्ताओं ने स्व.रामविलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उसके बाद मुख्य अतिथी यामिनी रंजन मिश्रा को माला पहनाकर व बुके देकर जोरदार स्वागत किया गया।
बैठक में शिवकुमार पासवान, हरेराम चौबे, संजय कुमार पासवान, ठाकुर भानुशंकर सिंह, फुलपतिया देवी, सुनील बारी, ओम जी मिश्रा, राहुल चौबे, गोलू पांडेय, संजीव राय, राहुल राठौर, उरजेश राय, राहुल सिंह, शिव जी पासवान, सुधीर कुमार पांडेय, राकेश दूबे, मनोज सिंह, अरुण पासवान, राजीव रंजन पासवान, बिट्टू पासवान, नन्द लाल बारी, फिरोज शाह, सोमप्रकाश पासवान, मनोज पासवान, ओमप्रकाश पासवान, सुनील पासवान, मुनि पासवान, दिनु सिंह, कृष्णा राज, पिन्टू दूबे, विजय बहादुर सिंह, शिव जी सिंह समेत सैकड़ों पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।