जनशताब्दी एक्सप्रेस में सीट को लेकर रेल यात्री पति-पत्नी की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार

जनशताब्दी एक्सप्रेस में सीट को लेकर रेल यात्री पति-पत्नी की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार

जनशताब्दी एक्सप्रेस में सीट को लेकर एक यात्री ने अपनी माँ तथा रिश्तेदारों के साथ मिलकर रेल यात्री पति-पत्नी की जमकर पिटाई कर दी।

जनशताब्दी एक्सप्रेस में सीट को लेकर रेल यात्री पति-पत्नी की  पिटाई, आरोपी गिरफ्तार, फोटो-pnp


click for news.


बक्सर। पटना से चलकर मडुआडीह जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में सीट को लेकर एक यात्री ने अपनी माँ तथा रिश्तेदारों के साथ मिलकर रेल यात्री पति-पत्नी की जमकर पिटाई कर दी।

 घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा घायलों का उपचार सदर अस्पताल में कराया गया वहीं, घायल व्यक्ति के बयान के आधार पर मारपीट करने वाले माँ और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।मामला दर्ज होते ही पुलिस ने माँ-बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक यशपाल कुमार नामक रेल यात्री अपनी पत्नी कृति के साथ पटना से वाराणसी के लिए ट्रेन में सवार हुए थे। आरा में स्थानीय निवासी अमृता देवी तथा उनके पुत्र मयंक भी ट्रेन में सवार हो गए। 


वह लोग उनसे सीट खाली करने की बात करने लगे जबकि, उन्होंने यह कहा कि यह सीट उनकी है. ऐउसे में दोनों माँ-बेटे और पति-पत्नी में बहसबाजी हुई और देखते ही देखते बहसबाजी मारपीट में तब्दील हो गई। किसी तरह अन्य यात्रियों ने मामले में मध्यस्थता कर विवाद को खत्म कराया लेकिन, मयंक ने बक्सर के किसी रिश्तेदार को इस बात की सूचना दे दी।


 सूचना मिलते ही 5 लोग बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी मयंक और अमिता के रिश्तेदारों ने पति-पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना से ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।


इस घटना की सूचना किसी ने आरपीएस को दी जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए माँ बेटे को गिरफ्तार कर लिया और जख्मी पति-पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया घटना की पुष्टि रेल एसपी के द्वारा की गई है।

पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल ' purvanchal news print ' पर - जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे। इसे ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम व अन्य सोशल मीडिया पर करें फॉलो.