किसान पुत्र ने हांगकांग में चन्दौली का बढ़ाया मान

किसान पुत्र ने हांगकांग में चन्दौली का बढ़ाया मान

 चन्दौली के किसान पुत्र आशीष मौर्य ने हांगकांग में आयोजित भारतीय शांति खेल महासंघ अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता।

किसान पुत्र ने हांगकांग में का बढ़ाया चन्दौली का मान, फोटो:pnp 

●अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का किया प्रतिनिधित्व 

  चंदौली। जनपद के सकलडीहा विकासखंड अंतर्गत पौरा गांव निवासी किसान सोहन मौर्य के इकलौते पुत्र आशीष मौर्य ने हांगकांग में आयोजित भारतीय शांति खेल महासंघ अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीता।


 उनके इस जीत से देश प्रदेश सहित जिले का अभिमान बढ़ गया आशीष मौर्य के पिता सोहन मौर्य एक मध्यमवर्गीय किसान है एवं माता आशा देवी गांव में ही जनरल स्टोर एवं कॉस्मेटिक की दुकान चलाती है। घर पर सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्रीय लोगों सहित रिश्तेदारों द्वारा घर जाकर तथा फोन द्वारा परिजनों को बधाई देने लगे।

आशीष मौर्य की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय से प्रारंभ हुई तो हाई स्कूल डीएवी इंटर कॉलेज वाराणसी इंटरमीडिएट रामदेव मिर्जा देवी इंटर कॉलेज नई बाजार तथा स्नातक की शिक्षा सकलडीहा पीजी कॉलेज से ग्रहण किए हैं। आशीष मौर्य से अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं दादा रूपचंद मौर्य एवं कोच प्रियंका श्रीवास्तव को दिया।