कम्पोजिट विद्यालय दुलहीपुर के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय बैंडमिंटन व बॉलीबाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
खेल प्रतियोगिता के समापन मौके पर खिलाड़ी बच्चों के साथ शिक्षक व आयोजन टीम, फोटो-pnp |
दुल्हीपुर, चन्दौली। कम्पोजिट विद्यालय दुलहीपुर के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिनमें बैंडमिंटन व बॉलीबाल खेल में बच्चों के बीच खूब प्रतिस्पर्धा हुई।
बैडमिंटन में बालक और बालिका वर्ग सिंगल और डबल दोनों में कॉम्पोज़िट विद्यालय दुलहीपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
जीत का इनाम, फोटो-pnp |
जबकि कठौरी संकुल लोंदा के बालक बालिकाओं ने दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल पाया। वहीं वॉलीबॉल में बालक वर्ग में व्यासपुर ने प्रथम स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल और कठौरी दूसरे स्थान पर सिल्वर मेडल लिया।
बालिका वर्ग में कठौरी प्रथम रहकर गोल्ड मेडल पाया जबकि व्यासपुर दूसरे स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।
सभी विजयी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी गई। उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। जिन लोगों ने उपस्थित रहकर इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराया उन्हें भी धन्यवाद दिया गया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अगर लोग तन्मयता से लग कर प्रयास करें तो हमारा प्रदेश और देश खेलों में आगे बराबर रहेगा।
जीत का जश्न, फोटो-pnp |
अपनी टीम के साथ कठौरी संकुल के लोंदा के विनोद कुमार त्यागी और व्यासपुर संकुल से बलिराम जी की भी उपस्थिति रही । इस मौके पर भरछा संकुल की भी गरिमामयी मौजूदगी रही।
इस प्रतियोगिता के समापन मौके पर सैय्यद मोहम्मद क़मर प्र.प्र.अ. कॉम्पोज़िट विद्यालय दुलहीपुर ने सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी बच्चों में खेल की भावना जागृत करके उनमें मानसिक व शाररिक विकास तेजी से कर सकते हैं।