फ्रॉड करके पीएम जनधन खाते से पैसा निकालने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा, भेजा गया जेल

फ्रॉड करके पीएम जनधन खाते से पैसा निकालने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा, भेजा गया जेल

एक शातिर अंतर्जनपदीय फ्रॉड क्लोनिंग के जरिये अपने फिंगर प्रिंट से लोगों के पीएम जनधन खाते से पास निकालने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

सांकेतिक फोटो-pnp

गोंडा। पूर्वांचल के गोंडा जिले में एक शातिर अंतर्जनपदीय फ्रॉड करने वाला क्लोनिंग के जरिये अपने फिंगर प्रिंट से लोगों के पीएम जनधन खाते से पास निकालने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह जालसाज काफी समय से प्रिंटर प्रिंट के जरिये गैर कानूनी ढंग से पैसा निकालने का खेल करता आ रहा था। 

 पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसके पास एक पैन कार्ड और ₹39400 भी बरामद किया गया। पुलिस ने जालसाज को कानूनी कार्रवाई करके जेल भेज दिया।

मुखबिर की सूचना पर ग्राहक सेवा केंद्र पहुंची पुलिस!

 गोंडा के एसपी संतोष कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि तरबगंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति तिराहे के पास स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर मौजूद है, जो पीएम जन धन खाते से क्लोनिंग के जरिये अपने फिंगर प्रिंट का उपयोग कर लोंगों के पीएम जनधन खाते से पैसा निकालने का काम करता है। इस खबर के लगते ही तरबगंज पुलिस ने उसे ग्राहक सेवा केंद्र के पास से धर दबोचा।

पुलिस की पूछताछ में जालसाज ने कबूला जुर्म

तरबगंज पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक पुलिस ने पूछताछ में जुर्म कबूला है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी ने फिंगर प्रिंट के जरिए जनधन खाते से पैसा निकालने को स्वीकार किया है। पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।