कोटसा में किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा एक खड़ी टेंपो में आग लगाने से टैंपू धूं-धूं कर जल उठा।
जलकर राख हुआ टेम्पो, फोटो-pnp |
दुर्गावती, कैमूर। थाना क्षेत्र के ग्राम कोटसा में किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा एक खड़ी टेंपो में आग लगाने से टैंपू धूं-धूं कर जल उठा। अब वह परिवार चलाने को दो जून की रोटी का कैसे इंतजाम करेगा ?
सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार फिरोज खान पिता स्वर्गीय समसुद्दीन खान अपनी जीविका चलाने के लिए एक टेंपो खरीदा था। जिसे प्रतिदिन की भांति टेंपो चलाकर वह दीपावली की रात को मस्जिद के बगल में टेंपो को खड़ा कर आराम करने के लिए अपने घर चला गया
कैसे होगा दो रोटी का जुगाड़?, फोटो -pnp |
रात बारह बजे के आसपास ग्रामीणों ने उसके टेंपो में लगी आग के विषय में जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद मोहल्ला के कुछ लोग इकट्ठा हो गए और आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। तब तक टेंपो जलकर खाक हो चुका था।
वर्तमान समय में समसुद्दीन खान के पास अपनी जीविका चलाने के लिए कोई दूसरा साधन नहीं बचा है, जिससे की वह अपनी जीविका चला सके।