शहीद जवानों को युवाओं ने दी श्रद्धांजलि

शहीद जवानों को युवाओं ने दी श्रद्धांजलि

 सकलडीहा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बथावर के युवाओं ने देश की रक्षा करते हुए उन शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।

शाहिद जवानों की याद में कैंडिल
निकलाते युवा वर्ग , फ़ोटो- 
सकलडीहा, चन्दौली। देश की रक्षा करते हुए अपने जीवन को कुर्बान करने वाले उन वीर शहीदों को एक नमन तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बथावर के युवाओं ने देश की रक्षा करते हुए उन शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।

व युवाओं ने कैंडल जलाकर देश का युवाओं आवाहन करते हुए काकी निश्चित रूप से जवानों के प्रति हमेशा सकारात्मक भाव रखें हजारों किलोमीटर अपने परिवार से दूर वतन की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं वहीं वरिष्ठ पत्रकार  रामेश्वर मौर्या काकी निश्चित रूप से जवानों के मुस्तैदी से ही हम अपने घरों में अमन चैन की नींद सो पाते हैं निश्चित रूप से यह देश के जवान पूजनीय हैं इस मौके पर पवन मौर्या,मोनू मौर्या,दिलीप पाल,मनीष मौर्या,अभिषेक मौर्या,विनती मौर्या,मनोहर मौर्या एवं समस्त छात्र मौजूद रहे