सपा जिलाध्यक्ष के फेसबुक पोस्ट से सियासत गरमाई, उठा मुग़लसराय कोतवाली के एक दीवान पर सवाल !

सपा जिलाध्यक्ष के फेसबुक पोस्ट से सियासत गरमाई, उठा मुग़लसराय कोतवाली के एक दीवान पर सवाल !

सपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने मुगलसराय कोतवाली के एक दीवान पर बूथों के जातिगत आंकड़े एकत्र करने का आरोप लगाया है।

सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर


click for news

चंदौली। सपा जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने मुगलसराय कोतवाली के एक दीवान पर बावर्दी बूथों के जातिगत आंकड़े एकत्र करने का आरोप लगाया है।

 सपा नेता के फेसबुक पोस्ट के जरिये उठाये गए सवाल पर सियासत गरमा गई गई। उन्होंने लिखा है कि "जनपद के मुग़लसराय कोतवाली के एक दीवान ने बावर्दी किस हैसियत से बूथों पर चलाये जा रहे नाम जोड़ने और काटने के अभियान में जातिगत आधार पर आंकड़ा जुटाने पहुंचे। 

उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग के यहां दर्ज कराई जाएगी। आरोप है कि मुग़लसराय कोतवाली के दीवान राजकुमार तिवारी बावर्दी आज मतदाता सूची विशेष अभियान के दिन 380 विधान सभा क्षेत्र मुग़लसराय के बूथ संख्या 94 से 98 और 107 से 109 समेत कई बूथों पर निर्वाचन आयोग के किस आदेश के तहत नाम जोड़ने-काटने आदि का विवरण जातिगत आधार पर लेने के लिए गए थे। 

सपा नेता ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांगी आदेश की प्रतिलिपि

सपा नेता श्री राजभर ने जिला निर्वाचन अधिकारी से इस संबंध में निर्गत किये गए आदेश की प्रतिलिपि उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि इस तरह के कोई आदेश निर्वाचन आयोग का नहीं है तो इस तरह की कार्रवाई पुलिस की तरफ से क्यूं की जा रही है। उन्होंने कहा है कि यह शिकायत निर्वाचन आयोग से की जाएगी।