पुराना जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, पांच घायल

पुराना जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, पांच घायल

खजुरा के दलित बस्ती में लंबे समय से चला आ रहा जमीनी विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट पांच लोग घायल हो गए।

जमीनी विवाद में मारपीट, फोटो-pnp

दुर्गावती, कैमूर। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजुरा के दलित बस्ती में वर्षों पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था और कई बार उक्त भूमि को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट होता आ रहा है।

 दुर्गावती थाने से सुलह समझौता करके वापस भेज दिया जाता था, जिसका नतीजा यह निकला कि शुक्रवार की अहले सुबह दोनों पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं हुआ और यह बाद में मारपीट का रूप ले लिया। 

मारपीट में सिर फूटा, फोटो-pnp

दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायलों में प्रथम पक्ष से पूजन राम, मनीष राम, सुनील राम, अक्षय कुमार एवं दूसरे पक्ष से डब्लू कुमार शामिल हैं।

 मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष में लाठी डंडा चलने के बाद दोनों पक्ष दुर्गावती थाने पहुंचे। दुर्गावती थाना ने सभी को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया। 

जहां घायल हुए पांच घायलों को रेफर कर दिया गया है। हालांकि एक डब्लू कुमार वाराणसी में इलाज चल रहा है। वही चार लोगों का भभुआ सदर अस्पताल में इलाज हो रहा है। जबकि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।