कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एक शराब तस्कर की गिरफ्तारी की गई है। कब्जे से 3 लाख की अवैध शराब तथा 8 लाख की मादक दवा बरामद हुई है।
गिरफ्तार तस्कर, फोटो-pnp |
● मुगलसराय पुलिस को मिली कामयाबी, तस्कर वाराणासी का निकला
चन्दौली, मुगलसराय। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एक शराब तस्कर की गिरफ्तारी की गई है। जिसके कब्जे से 3 लाख की अवैध शराब तथा 8 लाख की मादक दवा बरामद हुई है । पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को एक पिक अप वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पिकअप वाहन से अवैध मादक दवा व अवैध शराब बरामद हुई है। जिसे वाराणसी की ओर से मुगलसराय से होते हुए बिहार बेचने के लिए ले जाया जा रहा था ।
इस संबंध में मुगलसराय थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा ग्राम डांडी के पास जयपुरिया स्कूल के सामने वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान पिकअप वाहन नंबर UP 65 KT 0611 को रोका गया तो चालक भागने का प्रयास करने लगा। जिसे घेर कर पकड़ लिया गया। पिकअप वाहन से 101 पेटी अवैध मादक दवा तथा 55 पेटी अवैध शराब बरामद हुआ है । जिसकी कीमत लगभग 11लाख रुपए बताई जा रही है ।
आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम गुलाब सिंह पुत्र स्वर्गीय उमाशंकर सिंह निवासी 36/44 कजाकपुरा पचइतिया आदमपुर काशी उत्तर प्रदेश है ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सहित उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल तारकेश्वर गुप्ता, हेड कांस्टेबल चक्रवर्ती सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश सिंह, कांस्टेबल अशोक कुमार यादव सम्मिलित रहे।