15 दिसंबर को श्रम विभाग के कार्यालय में जॉब कैम्प आयोजन किया जा रहा है, 239 पदों के लिए योग्य युवकों का चयन किया जाएगा।

सांकेतिक फोटो
डेहरी ऑन सोन (रोहतास)
डालमियानगर स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि 15 दिसंबर को श्रम विभाग के कार्यालय में जॉब कैंप आयोजन किया जा रहा है।
इस वर्चुअल ऑनलाइन जॉब कैंप के माध्यम से टू-काॅम के द्वारा कवाटज काफट, स्विग्गी, टाटा ट्रेट, रिलायंस ट्रेडर्स, टाटा मोटर्स आदि कंपनियों के लिए कुल 239 पदों हेतु योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
जिसमें विभिन्न पदों हेतु आईटीआई, मैट्रिक, 12वीं पास पुरुष एवं महिलाएं उम्मीदवारों का चयन योग्यता के अनुसार किया जाएगा। फ्रेशर तथा अनुभवी दोनों ही प्रकार के उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं
चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न कंपनियों के द्वारा 9000 रुपये से 12000 रुपये तक का मासिक वेतन तथा साथ में पीएफ की सुविधा भी दी जाएगी ।कुछ कंपनियों के द्वारा कैंटीन एवं आवास की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
कार्य का क्षेत्र बिहार, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक एवं गुजरात में होगा। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि 10 दिसंबर तक कार्यालय में ईमेल आईडी पर अपना बायोडाटा भेजने वाले अभ्यर्थियों को ही जॉब कैंप में शामिल किया जाएगा।
पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' पर - जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम अन्य सोशल मीडिया पर करें फॉलो.