डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय अवस्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई।
● दिसंबर तक लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति करने के दिए निर्देश
● प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ब्रह्मपुर से मांगा स्पष्टीकरण, सभी को चेतावनी
बक्सर। जिला पदाधिकारी बक्सरअमन समीर की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय अवस्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई।
बैठक में सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दिन दो पंचायतों का भ्रमण कर अधिक से अधिक किसानों का निबंधन कराए। साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी से प्राप्त कटनी प्रतिवेदन के आधार पर धान अधिप्राप्ति कराए। जिला पदाधिकारी ने पैक्सो में लक्ष्य के अनुरूप हर हाल में धान अधिप्राप्ति कराने का प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियो को निर्देश दिया।
इसे एक अभियान के रूप में कार्य करते हुए दिसंबर तक धान अधिप्राप्ति लक्ष्य के अनुरूप अधिक से अधिक धान अधिप्राप्ति करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि जो भी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अपने कार्य में लापरवाही बरतेंगे उनके प्रति दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिला पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति के कार्यों का मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। पैक्सों में धान अधिप्राप्ति के कार्य कराने में लापरवाही बरतने के कारण प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ब्रह्मपुर को जिला पदाधिकारी के द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की गई है एवं सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि नियमानुसार सभी निबंधित किसानों का धान अधिप्राप्ति करना सुनिश्चित होना चाहिए।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर, डीआरडीए निदेशक बक्सर, वरीय उप समाहर्ता (विधि शाखा) बक्सर, जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर एवं सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे।
पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' पर - जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम अन्य सोशल मीडिया पर करें फॉलो.