जिला स्तरीय युवा उत्सव 2021 के आयोजन को ले की बैठक

जिला स्तरीय युवा उत्सव 2021 के आयोजन को ले की बैठक

अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2021 के आयोजन को लेकर बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।

● 30 दिसम्बर 2021 को लिच्छवी भवन  आयोजित होंगे कार्यक्रम

● प्रतिभागियों से आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27/12/ 2021 तक रखा गया 

KAIMUR, भभुआ। जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2021 के आयोजन को लेकर बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई, जिसमें निम्नांकित बिंदुओं पर चर्चा की गई।

जिला स्तरीय युवा उत्सव 2021 के आयोजन का  30/12/2021 को लिच्छवी भवन भभुआ में आयोजित किया गया है। प्रतिभागियों से आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27/12/ 2021 तक रखा गया है।आवेदन पत्र जिला सामान्य शाखा में हाथों-हाथ जमा अथवा शाखा के ईमेलgenseckaimur1101@gmail.com पर संपूर्ण साक्ष्यों सहित देना होगा।

1- आवेदक की जन्म तिथि 30/12/1986 से 30/12/2006 के बीच होनी चाहिए (आयु वर्ग 15 से 35) वर्ष।

2- कलाकारों की स्क्रीनिंग दिनांक 28/12/2021 को लिच्छवी भवन भभुआ में होगी।

 3- सभी विधा के लिए समय एवं निर्देश निर्धारित है। एक से अधिक विधा में भाग लेने हेतु अलग-अलग आवेदन करें।

4- प्रत्येक दल के लिए अधिकतम प्रतिभागी कलाकारों की संख्या 20 अनुमान्य है, जिसमें संगत कलाकारों की संख्या भी सम्मिलित है। 

5- किसी भी दल का गठन केवल बालक/ बालिकाओं या दोनों को मिलाकर किया जा सकता है।लोक गीत के लिए अधिकतम 7 मिनट का समय निर्धारित है। कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु 4 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे।

6- नृत्य या तो आदिम प्रकृति (प्रिमिटिव) या लोग शैली (भारतीय शैली) में आबद्ध हो सकता है। किसी भी स्थिति में शास्त्रीय नृत्य शैली इस वर्ग में सम्मिलित नहीं होगा।नृत्य वाटिका (बैले) अनुमान्य नहीं है नृत्य की समय अवधि 15 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए।मंच व्यवस्था (स्टेज सेटिंग) के लिए 5 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा।नृत्य में प्रस्तुत किए जाने वाले गीत का विषय वस्तु और गीत के आलेख की 3 प्रतियां निबंधन के समय समर्पित करनी है।

7- प्रतिभागी अपने साथ आईडी प्रूफ अवश्य लाएंगे। कार्यक्रम में किसी प्रकार का मादक पदार्थ, अल्कोहल, नशीली दवा, धूम्रपान आदि का सेवन सख्त वर्जित होगा।

8- कार्यक्रम समाप्ति के तुरंत बाद प्रतिभागी दल का दायित्व होगा कि वह मंच सामग्री (सेट्स/प्रॉप्स) तत्काल हटा ले।

9-निर्णय-लय और ताल, नृत्य रचना (कोरियोग्राफी), वेशभूषा, रूपसज्जा, मंचसिल्प तथा संपूर्ण प्रभाव पर आधारित होगा। 

10- कार्यक्रम में कोविड-19 के अद्यतन दिशा-निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।

बैठक में वरीय उप समाहर्ता, जिला सामान्य शाखा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।