आगजनी में लाखों रुपये का धान जलकर राख हो गया। किसानों ने आपदा राहत से आर्थिक मदद की मांग की है।
सांकेतिक फोटो |
कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
KAIMUR, रामपुर। कैमूर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है । जहां रामपुर प्रखंड अंतर्गत झाली गांव में शनिवार को दोपहर के समय बिजली की तार के टकराव की वजह से चिंगारियां उत्पन्न होने लगा।
देखते ही देखतें भयंकर आग का रूप धारण कर लिया जिससे कि किसानों द्वारा खलिहान में रखा हुआ धान का फसल जलकर खाक हो गया।
जिसमें राम इकबाल सिंह का 4 बीघा का सोनाचूर धान जल गया जबकि जहुआ प्रेम पासवान का 15 कट्ठा का धान का जलकर राख हो गया।
काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड कर्मियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। किसानों ने सरकार से आपदा राहत कोष आर्थिक मदद की मांग की है।
वार्तालाप: सवार पंचायत के सरपंच फकरुदीन