चौथी क्लास के अपहृत बच्चे का शव बरामद, आरोपी गिरफ्तार

चौथी क्लास के अपहृत बच्चे का शव बरामद, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी द्वारा बच्चे को ले जाने के पश्चात ही जहरीला पदार्थ खिलाकर गला दबाकर हत्या कर दिया गया था।

आरोपी गिरफ्तार, फोटो-pnp

कैमूर, मोहनियाँ। शनिवार को सायं 7:00 बजे मोहनियाँ थाना को सूचना मिली कि भभुआ रोड से एक बच्चे का अपहरण हो गया है। बच्चे का पिता संतोष कुमार सिंह फौजी हैं और मां अध्यापिका है। बच्चे के परिजनों ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों के नाम पुलिस को दिए।

 यह सूचना पुलिस अधीक्षक कैमूर राकेश कुमार को दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनियाँ फैज अहमद खान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष मोहनिया ललन कुमार सिंह डी.आई.यू. टीम भभुआ तथा थाना का सशस्त्र बल क्या संयुक्त टीम गठित किया गया। 

गठित टीम द्वारा आरोपी अविनाश कुमार यादव से गहन पूछताछ के बाद तत्परता से बच्चे का लाश बरामद किया गया।

 क्योंकि आरोपियों द्वारा बच्चे को ले जाने के पश्चात ही जहरीला पदार्थ खिलाकर गला दबाकर हत्या कर दिया गया था। पूछताछ में यह बात प्रकाश में आया कि आरोपी मृतक के माता-पिता से पैसा ऐंठने के लिए आपसी रंजिश में जघन्य हत्या की घटना को अंजाम दिए हैं। आरोपी अविनाश कुमार यादव पिता धर्मेंद्र सिंह यादव मोहल्ला इस्लाम गंज वार्ड नंबर 15 थाना मोहनियाँ जिला कैमूर भभुआ का रहने वाला है। 

अपराधी के पास से एक मोबाइल फोन, मृतक का चप्पल, मृतक का गला दबाने वाला रुमाल, कंप्यूटर टंकित पत्र टंकण में प्रयुक्त सीपीयू प्रिंटर जप्त किया गया है।