स्कूल के वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्कूल के वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

 वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन कर शहीद ए आजम भगत सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

सांस्कृतिक कार्यक्रम, फोटो:pnp

● छात्र- छात्राओं ने शिक्षा आधारित एकांकी नाटक प्रस्तुत कर बेटियों को पढ़ाई के लिए उत्प्रेरित किया

राजपुर, बक्सर । प्रखंड के मंगराव स्थित शहीद भगत सिंह स्कूल का शनिवार को वार्षिकोत्सव था। जहां स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की।

 इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में संस्थापक मकरध्वज सिंह, सदस्य श्याम कुमार सिंह, कुसुम रानी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलन कर शहीद ए आजम भगत सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

नाटक प्रस्तुत करते हुए, फोटो-pnp

इस अवसर पर मकरध्वज सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए बेहतर भविष्य बनाने एवं समाज को सुधारने के लिए बच्चों को जरूर पढ़ाये। 

इसके बाद छात्रों ने' पढ़ना जरूरी है' एकांकी एवं छात्राओं ने 'बेटी बनेगी अफसर' नाटक एकांकी की प्रस्तुति कर समाज में फैली हुई कुरीतियों पर प्रहार करते हुए बेटियों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। 

इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण अभिभावकों ने बच्चों के नाटक से सीख ली। जिसमें छात्रा अंजली कुमारी, सृष्टि कुमारी, श्वेता कुमारी, रिया कुमारी के अलावा प्रशांत कुमार, सौरभ कुमार, रौशन कुमार, अजीत केसरी, सत्यम एवं अन्य छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा। जहां सारे कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा ने किया। 

इसके बाद क्षेत्र के स्थानीय कलाकार प्रफुल्ल गुप्ता ,रितेश कुशवाहा, शिवम बाबू, विभा कुमारी, मुकेश कुमार, कृष्णा बेदर्दी के अलावा अन्य कलाकारों का बहुत ही बेहतर प्रदर्शन रहा।