बर्थरा खुर्द में कोटेदार के चयन को ले हंगामा, 5 जनवरी को फिर होगी बैठक

बर्थरा खुर्द में कोटेदार के चयन को ले हंगामा, 5 जनवरी को फिर होगी बैठक

बरथरा खुर्द में कोटेदार के चुनाव के लिए आयोजित की गई गांव सभा की खुली बैठक में काफी हंगामा मचाया गया।

कोटेदार चयन को हुआ बवाल, फोटो-pnp
CHANDAULI, सकलडीहा। स्थानीय विकास के ग्राम सभा बरथरा खुर्द में गुरुवार को कोटेदार चुनाव के लिए आयोजित की गई खुली बैठक में  काफी हंगामा मचाया गया। इस बवाल के बाद बैठक अगली तिथि के लिए स्थगित कर दी गई।

 बताया जाता है कि सकलडीहा विकास के ग्राम सभा बरथरा खूर्द में कोटेदार के चुनाव के लिए खुली बैठक में बुलाई गई थी। जिसमें प्रथम पार्टी अनिवेश सिंह और दूसरा अभिषेक सिंह रहे। बैठक में मौके पर नोडल अधिकारी एवं चंदौली थाना पुलिस भी मौजूद रही। बैठक में हुए बवाल के बाद यह तय हुआ कि जब तक पिछड़ा वर्ग किसी एक व्यक्ति को सपोर्ट नहीं करता है तब तक कोटेदर का निर्धारण नहीं किया जाएगा।

 इस गांव का कोटा पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित है। जबकि इस वर्ग से किसी ने आवेदन नहीं किया था। बवाल के बाद तय हुआ कि उसी के हाथ में कोटा दिया जाएगा , जिसको पिछड़ों का सपोर्ट होगा। क्योंकि यहां चौहान बिरादर की तादात अधिक है। लेकिन चौहानों ने किसी भी आवेदक के पक्ष में हस्ताक्षर नहीं किया था, इसलिए कोटेदार का चुनाव नहीं हो पाया। अगले 5 जनवरी की पुनः बैठक तय की गई है। जिसमें कोटेदार का निर्धारण किया जाएगा।

पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे। ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर Follow करे।