पिछले पांच दिन से गायब पिंटू नहीं लौटा घर, परिजन परेशान

पिछले पांच दिन से गायब पिंटू नहीं लौटा घर, परिजन परेशान

बरठी गांव के छन्नू चौहान का बेटा पिंटू चौहान अचानक घर से गायब हो गया। वह पैंट, शर्ट और कोट पहने हुए है।


बरठी गांव के रहने वाला पिंटू चौहान, PHOTO: pnp 



CHANDAULI,सकलडीहा। कोतवाली के बरठी गांव के रहने वाला पिंटू चौहान 23 वर्ष पिछले 12 दिसंबर से लापता है। आज 5 दिन बीत जाने के बाद भी अभी घर नहीं लौटने से परिजन परेशान हैं। 

बरठी के छन्नू चौहान का बेटा पिंटू चौहान अचानक घर से गायब हो गया। वह पैंट शर्ट और कोट पहने हुए हैं।

 बताते हैं घर से गायब होने के बाद उसी दिन शाम को पहली बार चंदौली थाना के फगुइयाँ गांव में देखा गया था। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। 

परिवारजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन अभी तक उनका कहीं आता पता नहीं चला। इस मामले में पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।

पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे। ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर Follow करे।