मुफस्सिल थाना परिसर में पूर्व के विभिन्न काण्डों के तहत पकड़े गए 5657.8 लीटर देशी- विदेशी शराब को ट्रेक्टर के पहिये से कुचलकर विनिष्ट कर दिया गया।
ट्रैक्टर से नष्ट किया गया अंग्रेजी शराब, फोटो-pnp |
चौसा, बक्सर। जिला प्रशासन के निर्देश पर रविवार को मुफस्सिल थाना परिसर में पूर्व के विभिन्न काण्डों के तहत पकड़े गए 5657.8 लीटर देशी- विदेशी शराब को ट्रेक्टर के पहिये से कुचलकर विनिष्ट कर दिया गया। बाकायदा दंडाधिकारी की देख-रेख में ये कार्रवाई की गई।
इस दौरान आम नागरिकों की भी भीड़ हो गई थी। प्रभारी थाना प्रभारी संजीत शर्मा ने बताया की नौ विभिन्न काण्डों के तहत 192.8 लीटर विदेशी शराब व 465 लीटर देशी शराब समेत कुल 657.8 लीटर शराब के ऊपर ट्रैक्टर के पहिये से कुचलकर विनिष्ट किया गया।
इस दौरान दंडाधिकारी के रूप में बीडीओ मो.असलम मौजूद थे। जिनकी देख रेख में कार्रवाई की गई। इसके अलावा कई पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर Follow करे.