उत्पाद चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान डेढ़ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

उत्पाद चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान डेढ़ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

उत्पाद चेकपोस्ट से उत्पाद के सिपाहियों ने चेकिंग के दौरान डेढ़ पेटी टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

बरामद शराब, फोटो-pnp

चौसा ,बक्सर  शराब को लेकर इन दिनों हर जगह पुलिस सतकर्ता जारी है। प्रतिदिन कही न कही शराब व तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे है।

 रविवार को भी उत्पाद चेकपोस्ट से उत्पाद के सिपाहियों ने चेकिंग के दौरान डेढ़ पेटी टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गई। हालांकि, चेकिंग के डर कर तस्कर प्लास्टिक के थैले व बैग छोड़ भाग गया था।

प्रतिदिन की तरह जिला यूपी की सीमा चौसा यादव मोड़ पर उत्पाद चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान चल रहा था। जहा यूपी से आने वाले हर छोटे-बड़े वाहन से लेकर गुजरने वाले लोगों की जांच की जा रही थी। 

जिससे समय-समय भीड़ हो जा रही थी। इसी भीड़ में चेकिंग के दौरान कुछ दूरी पर तस्करों द्वारा प्लास्टिक के थैले (झोले) व एक बैग छोड़ दिया गया था। इसी में किसी सिपाही की नजर पड़ी तो झोले व बैग को लाया गया और जांच की गई। कई झोले में बंद टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब की एक पेटी बरामद हुई। 

वही बैग खोला गया तो उसमें कपड़ों के नीचे आधा पेटी टेट्रा पैक पाया गया। जिसकी गिनती की गई तो कुल 72 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गई। सभी बरामद शराब को सूचना के माध्यम से उत्पाद निरीक्षक को जानकारी दी गई। जहा पकड़े गए शराब की जब्ती की गई।

पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर Follow करे.