Bihar: शराब माफियाओं के हौसले बुलंद, रोहतास में घर में घुसकर चौकीदार की पिटाई

Bihar: शराब माफियाओं के हौसले बुलंद, रोहतास में घर में घुसकर चौकीदार की पिटाई

रोहतास जिले में शराब माफियाओं ने पुलिस को सूचना देने पर घर में घुसकर चौकीदार, उसकी पत्नी और बच्चों की पिटाई की गई। 





सासाराम, रोहतास। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लाख सख्ती के बावजूद शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। 

रोहतास जिले में शराब माफियाओं ने पुलिस को सूचना देने पर घर में घुसकर चौकीदार, उसकी पत्नी और बच्चों की पिटाई की गई, जिससे वे सभी बुरी तरह से घायल हो गए। सभी का इलाज सासाराम के सदर अस्पताल में हो रहा है।


 बताते हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब की तस्करी को रोकने के लिए गांव के चौकीदार और सरकारी कर्मचारी की मदद लेने का ऐलान किया है मगर शराब के धंधे में जुड़े लोग अब इनको निशाना बनाना शुरू कर दिए हैं।

खबर है कि राज्य के रोहतास जनपद के काराकाट थाना क्षेत्र के भारत का कस्बा गांव के रहने वाले एक चौकीदार ने जब शराब माफियाओं की सूचना पुलिस को दी तो उसे काफी महंगा पड़ गया। नीतीश कुमार की सख्ती के बावजूद हौसले बुलंद शराब माफियाओं ने उस चौकीदार के घर में घुसकर बुरी तरह से मारपीट की और माफियाओं नर उनकी पत्नी और बच्चों को भी नहीं छोड़ा और उनकी भी बुरी तरह पिटाई की। इस घटना में पुलिस चौकीदार की पिटाई करने वाले शराब तस्करों की गिरफ्तारी में जुट गई है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत हो गया है। 

पढ़ें:
आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर Follow करे.