विभिन्न मांगों को लेकर दानापुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता अनशन के बाद आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
अनशन प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ, फोटो-pnp |
● राष्ट्रीय लोक अदालत के बहिष्कार का निर्णय
दानापुर। विभिन्न मांगों को लेकर दानापुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता अनशन के बाद आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
विदित हो कि दानापुर व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता पिछले 8 दिनों से न्यायालय का बहिष्कार कर रहे हैं जिससे न्यायिक कार्य पूरी तरह ठप है। गौरतलब है कि पटना उच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार एक्साइज एक्ट, एन आई एक्ट ,पास्को, इलेक्ट्रिसिटी सहित अन्य वादों की सुनवाई अब दानापुर में न होकर पटना व्यवहार न्यायालय में स्थानांतरित कर दिया गया है जिसका अधिवक्ता विरोध कर रहे हैं और पुनः पूर्व की भांति दानापुर में उपरोक्त वादों की सुनवाई हो, इन्हीं छह सूत्री मांगों को लेकर अनशन धरना और अब अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं । अधिवक्ताओं ने यह भी निर्णय लिया है कि अगर मांग नही पूरी हुई तो 11 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का बहिष्कार करेंगे। आज धरना प्रदर्शन में शामिल अधिवक्ताओं में शिव मूर्ति सिंह, नवाब लाल यादव, संतोष कुमार ,योगेश्वर नारायण गर्ग ,विद्या लक्ष्मी, सुमन कुमारी ,प्रफुल्ल रंजन, अनिल कुमार ,रवि शंकर घोष, राजेश कुमार सिन्हा।
इस आशय की जानकारी दानापुर अधिवक्ता संघ के मीडिया प्रभारी अधिवक्ता नवाब आलम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।