नुआव प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत छाता बराढी में पंचायत पंजराव मे मुखिया सुनीता राय की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया|
आम सभा में जुटे गांव के लोग, फोटो-Pnp |
आम सभा की अध्यक्षता करते हुए मुखिया सुनीता राय ने पंचायत का लेखा जोखा प्रस्तुत किया एवं सरकार द्वारा चलाए गए विकास एवं कल्याणकारी कार्यों से लोगों को अवगत कराया वही सुनीता राय का प्रतिनिधि अरुण कुमार राय उर्फ (पप्पू राय,) ने बताया की सभी जाति धर्म एवं मजहब के लोगों को समान रुप विकास के अवसर मुहैया कराया जाएगा हर गांव का पक्की करण कराया जाएगा हर गांव की पक्की सड़क से जोड़ा जाएगा और स्कूल अस्पताल बिजली हर क्षेत्र में तेजी से बिहार का विकास हुआ।
पंचायत प्रतिनिधि के मान और सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम हमने भी सड़क से सदन तक किया और आज उसी का देन है है कि वार्ड सदस्य की चेक काटने का अधिकार मिला मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार उर्फ (पप्पू राय)ने चुनाव के दौरान किए गए सारे वादे को पूरा करने में पंचायत के मुखिया सक्षम साबित हुई हैं।
नवनिर्वाचित मुखिया सुनीता राय के साथ में उनके प्रतिनिधि अरुण कुमार राय, जयशंकर उप सरपंच, दरोगा, राम पंच प्यारे लाल सहयोगी, गफ्फार अंसारी, महेंद्र, मुख्तार राम, अनुज मनोज, गुलाब शाह, कांता, विजय मल, भोलाराम, मनोज चौबे सभी मिलकर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य और गांव की जनता सैकड़ों लोग मौके पर उपस्थित थे।