अभी तक के पीछे की वजह पुलिस अब तक तलाश नहीं कर पाई है। वह अपने पति व दो 2 साल की बच्ची के साथ अकेली रहती थी.
सांकेतिक फोटो |
BUXAR:नगर थाना क्षेत्र के सोहनी पट्टी मोहल्ले में विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि इसके पीछे की वजह पुलिस अब तक तलाश नहीं कर पाई है। वह अपने पति व दो 2 साल की बच्ची के साथ अकेली रहती थी.
मृतक बेबी कुमारी उम्र 23 वर्ष के घर में अब पति बिश्वजीत कुमार व दो साल की बच्ची बची है. सिमरी थाना के भटूरा गांव में उसका मायके हैं और उसकी शादी सोहनी पट्टी में हुयी थी जहां अपने पति के साथ रहती है.
बताते हैं कि जब उसने आठ हत्या किया उसका अंदर से दरवाजा अंदरसे बंद था. उसने साड़ी में गर्दन फंसा कर से लटक गई थी, बाद में दरवाजा तोड़ कर लोग अंदर देखे तो उसका शव उतरा गया. फिर पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवती के पिता का नाम प्रेम शंकर प्रजापति बताया जा रहा है.
पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे। ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर Follow करे।