दुलहीपुर कम्पोजिट विद्यालय में डॉo अंबेडकर स्मारक मोंटेसरी समिति के तत्वावधान में 780 छात्र-छात्राओं को बैग वितरित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथिगण, फोटो-pnp |
● बच्चों के चेहरे खुशी से खिले, सांस्कृतिक कार्यक्रम व 'सत्यम शिवम सुंदरम' प्रस्तुति की काफी हुई सराहना
CHANDAULI, दुलहीपुर। जनपद के नियामताबाद ब्लॉक के दुलहीपुर कम्पोजिट विद्यालय में डॉoअंबेडकर स्मारक मोंटेसरी समिति के तत्वावधान में 780 छात्र-छात्राओं को बैग वितरित किया गया।
बैग पाकर बच्चों के चेहरे चमक उठे। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीता रानी मिश्रा बीजेपी मंडल प्रभारी चौबेपुर और अश्वनी श्रीवास्तव समिति अध्यक्ष एवं आनंद गुप्ता ग्राम ग्राम प्रधान दुल्हीपुर
और संग्राम सिंह ग्राम प्रधान मोहम्मदपुर, आलोक सिंह एवं कल्याणी संस्था सहायिका, सैo कमर प्रधानाध्यापक तथा डॉ0 सारनाथ के द्वारा वितरित हुआ।
कार्यक्रम प्रस्तुत करती बालिकाएं, फोटो-pnp |
इस मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका सैय्यद मोहम्मद कमर,शशि सिंह, पूनम सिंह, विभा सिंह, नयन ज्योति, सिंह,सोनी सिंह, अंजू सिंह, श्रीपा मिश्रा, शिवानी जयसवाल, श्रेया श्रीवास्तव, प्रज्ञा पांडे,शिखा गौड़, आशा कुमारी, ममता गुप्ता, शशी गुप्ता, अशोक कुमार,अशोक कुमार यादव, गंगाधरी एवं सभी विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं "सत्यम शिवम सुंदरम" का भी आयोजन हुआ। जिसकी काफी सराहना की गई।