अंबेडकर स्मारक मोंटेसरी समिति ने 780 बच्चों को कम्पोजिट विद्यालय दुल्हीपुर में बांटा बैग

अंबेडकर स्मारक मोंटेसरी समिति ने 780 बच्चों को कम्पोजिट विद्यालय दुल्हीपुर में बांटा बैग

दुलहीपुर कम्पोजिट विद्यालय में डॉo अंबेडकर स्मारक मोंटेसरी समिति के तत्वावधान में 780 छात्र-छात्राओं को बैग वितरित किया गया।

कार्यक्रम में अतिथिगण, फोटो-pnp

बच्चों के चेहरे खुशी से खिले, सांस्कृतिक कार्यक्रम व 'सत्यम शिवम सुंदरम' प्रस्तुति की काफी हुई सराहना

CHANDAULI, दुलहीपुर। जनपद के नियामताबाद ब्लॉक के दुलहीपुर कम्पोजिट विद्यालय में डॉoअंबेडकर स्मारक मोंटेसरी समिति के तत्वावधान में 780 छात्र-छात्राओं को बैग वितरित किया गया। 

बैग पाकर बच्चों के चेहरे चमक उठे। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीता रानी मिश्रा बीजेपी मंडल प्रभारी चौबेपुर और अश्वनी श्रीवास्तव समिति अध्यक्ष एवं आनंद गुप्ता ग्राम ग्राम प्रधान दुल्हीपुर 
और संग्राम सिंह ग्राम प्रधान मोहम्मदपुर, आलोक सिंह एवं कल्याणी संस्था सहायिका, सैo कमर प्रधानाध्यापक तथा डॉ0 सारनाथ के द्वारा वितरित हुआ। 

कार्यक्रम प्रस्तुत करती बालिकाएं, फोटो-pnp
 
इस मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका सैय्यद मोहम्मद कमर,शशि सिंह, पूनम सिंह, विभा सिंह, नयन ज्योति, सिंह,सोनी सिंह, अंजू सिंह, श्रीपा मिश्रा, शिवानी जयसवाल, श्रेया श्रीवास्तव, प्रज्ञा पांडे,शिखा गौड़, आशा कुमारी, ममता गुप्ता, शशी गुप्ता, अशोक कुमार,अशोक कुमार यादव, गंगाधरी एवं सभी विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

'सत्यम शिवम सुंदरम' की प्रस्तुति करते बच्चे, फोटो-pnp
 बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं "सत्यम शिवम सुंदरम" का भी आयोजन हुआ। जिसकी काफी सराहना की गई।

पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे। ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर Follow करे।