सिविल कोर्ट गोपालगंज में कार्यरत अधिवक्ता राजेश पांडे की हत्या की निंदा, आक्रोश

सिविल कोर्ट गोपालगंज में कार्यरत अधिवक्ता राजेश पांडे की हत्या की निंदा, आक्रोश

सिविल कोर्ट गोपालगंज में कार्यरत अधिवक्ता राजेश पांडे की हत्या को लेकर संघ ने कड़ी निंदा की है।



KAIMUR,भभुआ गोपालगंज के सिविल कोर्ट में कार्यरत अधिवक्ता राजेश पांडे को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। राजेश कुमार पांडे नियमित रूप से कोर्ट जा रहे थे तभी अपराधियों ने उन्हें चार गोलियां मारकर हत्या कर दिया।

 इस हत्या के प्रतिशोध में कैमूर अधिवक्ता संघ एक बैठक आहूत की बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दिलीप सिंह एवं संचालन संयुक्त सचिव मंटू पांडे ने पुस्तकालय कक्ष में एक शोक सभा का आयोजन किया। 

उनके निर्धन पर दो मिनट का मौन व्रत रखा। अधिवक्ताओं ने कहा है कि मृतक परिजनों को तत्काल उनके आश्रितों को 20 लाख रुपए मुआवजा एवं एक सरकारी नौकरी देने का बिहार सरकार से पुरजोर मांग किया है।

 अधिवक्ताओं ने कहा है कि जिस प्रकार से न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े हुए लोगों का दिन प्रतिदिन हत्या हो रहा है ऐसा लगता है कि लोकतंत्र खतरे में पड़ गया है। उन्होंने पुरजोर रूप से अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग किया है। 

अधिवक्ताओं ने कहा है कि न्याय प्रक्रिया से जुड़े हुए लोगों के साथ ताबड़तोड़ जानलेवा हमला हो रहा है पुलिस मूकदर्शक बनकर बैठी हुई है। शोक सभा में कई गणमान्य अधिवक्ता उपस्थित थे।


पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर Follow करे.