BJP प्रबुद्ध प्रकोष्ठ का समाज में सराहनीय योगदान:काशी क्षेत्र सहसंयोजक दीपक राय

BJP प्रबुद्ध प्रकोष्ठ का समाज में सराहनीय योगदान:काशी क्षेत्र सहसंयोजक दीपक राय

देश मे सांस्कृतिक, एकता, अखंडता को मजबूती प्रदान करने में इस समाज की बहुत बड़ी भूमिका है|

जनता इंटर कालेज धीना में जिला प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के बैठक को सम्बोधित करते काशी क्षेत्र सहसंयोजक दीपक राय। PHOTO- PNP
पूरी खबर यहां पढ़ें 

CHANDAULI,धीना। भाजपा जिला प्रबुद्ध प्रकोष्ठ की बैठक बुधवार को बरहनी मण्डल संयोजक कामेश्वर राय के नेतृत्व में जनता इंटर कालेज बबुरा धीना में सम्पन्न हुआ। 

मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र सहसंयोजक दीपक राय ने भारत माता,श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया।इसमें प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के समाज मे सराहनीय योगदान पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।

काशी क्षेत्र सह संयोजक दीपक राय ने कहा कि राष्ट्र चेतना निर्माण में प्रबुद्ध समाज को सराहनीय योगदान है।देश मे सांस्कृतिक, एकता, अखंडता को मजबूती प्रदान करने में इस समाज की बहुत बड़ी भूमिका है।भाजपा देश को विकास से जोड़ने में तेजी से कार्य कर रही है।आज प्रदेश में भय मुक्त माहौल बन चुका है।प्रदेश व देश सरकार ग्रामीणों के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं लाई गई है।

आयुष्मान भारत योजना से गरीब का बेटा व बेटी प्रदेश के बड़े अस्पतालों इलाज करवा सकता है।जनधन योजना, किसान सम्मान निधि से सभी को लाभ मिल रहा है।गांवो में सड़क, पानी, बिजली, आवास,शौचालय आदि समस्याओं को समाप्त किया जा रहा है।समाज के अंतिम पायदान पर व्यक्ति को योजना का लाभ मिल रहा है।

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रमेश राय, जिला संयोजक रामजी तिवारी, बरहनी मण्डल संयोजक कामेश्वर राय, सदानन्द पांडेय, संजय उपाध्याय, आलोक राय, दरोगा राय, मोहन राय, ड़ा0 राम सिंह, रामजनम मौर्य, जयप्रकाश उपाध्याय आदि लोग रहे।

पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर Follow करे.