समेकित पोस्ट एनएच-2 पर चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। टेम्पो में भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ|
कुमार चन्द्र भूषण तिवारी
मोहनियाँ, कैमूर। समेकित पोस्ट एनएच-2 पर चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। टेम्पो में भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ। पुलिस द्वारा टेंपो नंबर UP 67 AT 7883 को जब चेक किया गया तो टेंपो के अंदर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया।
थाना प्रभारी ललन सिंह ने जानकारी दिया कि 42.945 लीटर शराब के साथ टेंपो सहित चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मोहनियाँ थाने के अवर निरीक्षक शंभू कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।
गिरफ्तार तस्करों के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर अजीत जायसवाल उम्र करीब 24 वर्ष पिता अशोक जायसवाल साकिम थाना अलीनगर जिला चंदौली उत्तर प्रदेश, राहुल कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पिता पंजाबी यादव साकिम मोहनपुर थाना राघोपुर जिला वैशाली, सारिक इकबाल उम्र करीब 32 वर्ष पिता शाकिर इकबाल साकिम थाना मोकामा जिला पटना, कांति देवी उम्र करीब 30 वर्ष पिता शंभू साहनी साकीम बारो बाजार बरौनी थाना- गरहरा जिला बेगूसराय के रहने वाले हैं।