कोविड का दूसरा डोज समयावधि में लेने वाले को दिया जाएगा नकद राशि

कोविड का दूसरा डोज समयावधि में लेने वाले को दिया जाएगा नकद राशि

डीएम धर्मेंद्र कुमार लैपटॉप पर लकी ड्रा निकालकर कोविड-19 टीकाकरण के तहत द्वितीय खुराक के आच्छादन में वृद्धि लाने का शुभारंभ किया|

सांकेतिक फोटो-corona


सासाराम, रोहतास। डीएम धर्मेंद्र कुमार द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में लैपटॉप पर लकी ड्रा  निकालकर कोविड-19 टीकाकरण के तहत द्वितीय खुराक के आच्छादन में वृद्धि लाने के उद्देश्य से लाभार्थियों को पुरस्कृत किए जाने संबंधी योजना का शुभारंभ किया गया।

 ज्ञातव्य है कि लकी ड्रॉ के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाना है जिस के संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से दिशा निर्देश दिए गए हैं। यह लकी ड्रॉ लगातार पांच हफ्तों तक चलेगा और  प्रत्येक प्रखंड हेतु 10 सांत्वना पुरस्कार 1000 रूपये एवं एक बंपर पुरस्कार 3000 रुपये की राशि का वैसे लाभार्थियों को दिया जाएगा। जिन्होंने अपना कोरोना टीके का दूसरा डोज 84 से 90 दिनों के बीच ले लिया है।

 इस लकी ड्रॉ की अवधि दिनांक 27 नवंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक निर्धारित है। जिसके लिए लाभार्थियों के लिए खुराक की गणना हेतु 27 नवंबर 2021के प्रथम दिन एवं 31 दिसंबर 2021तक निर्धारित है। 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक प्रथम सप्ताह के लकी ड्रा से चयनित विजेताओं का चयन 4 दिसंबर 2021 को किया जाना था और आने वाले अगले शनिवार तक उपहार उन्हें उपलब्ध करा दिया जाएगा। 

लकी ड्रॉ के लिए निर्धारित समयावधि के दौरान प्रतिदिन कोविन पोर्टल से द्वितीय खुराक के लाभार्थियों की सूची को अचूक रूप से संध्या 6:00 तक आहरित किया जाएगा और संचयी रूप से अगले 7 दिनों तक इसका संधारण केअर इंडिया द्वारा किया जाएगा तथा संकलित किए गए आंकड़ों में से द्वितीय खुराक का टीका लकी ड्रॉ के पात्रता अनुरूप लाभार्थियों की सूची केयर इंडिया द्वारा संधारित की जाएगी तथा इन्हें लकी ड्रॉ हेतु सम्मिलित करते हुए पत्र के साथ संलग्न स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) में निर्धारित दिशा निर्देश के अनुसार विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा।

 लकी ड्रा के तहत देय पुरस्कार योजना पर होने वाले सभी प्रकार के व्यय का वहन केअर इंडिया द्वारा किया जाएगा। उक्त अवसर पर केअर इंडिया के डिस्ट्रिक्ट टीम लीडर दिलीप मिश्र एवं डॉक्टर रूबी बारला डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग अफसर (फैसिलिटीज), केअर इंडिया उपस्थित रहे।


पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर Follow करे.