झारखंड के बोकारो से वाराणसी जा रही सवारियों से भरी बस चन्दौली के रेवसां गांव के पास नेशनल हाईवे पर पलट गई।
 |
घायल यात्री का इलाज करते डॉक्टर, फोटो-Pnp |
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर सवारियों से भरी बस झारखंड के बोकारो से वाराणसी जा रही थी। बस कोहरे और धुंध के कारण अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन अंडरपास के पास पलट गई।
घटना के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने व पुलिस ने बस का शीशा तोड़कर सभी घायल लोगों को निकालकर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया।
 |
पलटी बस, फोटो- Pnp |
झारखंड के बोकारो से वाराणसी जा रही बस में कुल 20 लोग सवार थे।
बस जैसे ही रेवसा गांव निर्माणाधीन अंडर पास के पास पहुंची की कोहरे के कारण आगे दिखाई नहीं देने से अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला ।
 |
घायल यात्री, फोटो- Pnp
|
बस हादसे में वाराणसी के निशांत 42, नई दिल्ली के मोतीलाल 55, अनीता 50 वर्ष, नेपाल के रतन 57, झारखंड के गोपाल नायक 58, हाजीपुर के रमाशंकर कुशवाहा 50 ,झारखंड के मीना 48 सहित सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं अन्य यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस ने क्रेन से बस को हटवाकर यातायात शुरू कराया। इस संबंध में पूछे जाने पर
प्रभारी थानाध्यक्ष रमेश यादव ने बताया कि बस में कुल 20 यात्री सवार थे। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।