नौगढ़ में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी, नहीं हुई मृतक की शिनाख्त

नौगढ़ में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी, नहीं हुई मृतक की शिनाख्त

बोदलपुर पंचायत के राजस्व गांव नौडीहवा की बस्ती में एक अधेड़ व्यक्ति का का शव दिखने से गांव में सनसनी फैल गई।

नौगढ़ में अधेड़  का शव मिलने से सनसनी, नहीं हुई मृतक की शिनाख्त, फोटो-pnp

● पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा, एक पखवारे से घूम रहा था गांव में

नौगढ़, चन्दौली। बोदलपुर पंचायत के राजस्व गांव नौडीहवा की बस्ती में एक अधेड़ व्यक्ति का का शव दिखने से गांव में सनसनी फैल गई।

 गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शिनाख्त न हो पाने पर पुलिस ने दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराने हेतु शव मोर्चरी के लिए भेज दिया। 

इस अवस्था में मिला अधेड़ व्यक्ति कौन है, इसका पता नहीं चल सका है। नौगढ़ थाना क्षेत्र के नौडीहवा गांव में शनिवार  की सुबह अधेड़ का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। 

सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भिजवाया। मृतक युवक की शिनाख्त अभी नहीं सकी है।

 नौडीहवा गांव के कुछ लोग सुबह घर से बाहर निकले तो गांव की एक गली  में अधेड़ का शव देखा। शव की सूचना मिलते ही आसपास के गांव से सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

 ग्राम प्रधान जगनारायण सिंह ने पुलिस को बताया कि एक पखवारे से वह गांव में घूम रहा था। उसके मांगने पर गांव के लोग खाना-पीना खिला रहे थे। सुबह वह मृत अवस्था में मिला। 

थानाध्यक्ष राजेश सरोज ने बताया कि अधेड़ की उम्र 52 से 55 वर्ष के बीच बताई गई है। पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है।


पढ़ें: Purvanchal News Print हिंदी की वेबसाइट पर ऑनलाइन खबरें. देश-विदेश और पूर्वांचल के साथ ही सिनेमा,ऑनलाइन कमाई, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram, Telegram पर फॉलो करें.