वीर कुँवर सिंह अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच का आयोजन सरदार बल्लभभाई पटेल महाविद्यालय एवं एस0 बी0 कॉलेज आरा के बीच हुआ।
कैमूर, भभुआ (विनोद कुमार राम)। सरदार बल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के मेजबानी में वीर कुँवर सिंह अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच का आयोजन सरदार बल्लभभाई पटेल महाविद्यालय एवं एस0 बी0 कॉलेज आरा के बीच हुआ । जिसमें एस0भी0पी0 कालेज ने 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल में एस0बी0कालेज को वेहद रोमांचक मैच में पराजित कर परचम लहराया ।
आज प्रारभ में सेमीफाइनल का मुकाबला ग्राम भारती महाविद्यालय रामगढ़ एवं एस0 बी0कालेज आरा के बीच मुक़ाबला में एस0बी0कालेज ने ग्राम भारती महाविद्यालय को पराजित किया ।अम्पायर का सफल निर्देशन श्री दिलीप पटेल एवं विशाल कुमार दास के नेतृत्व में फाइनल मैच सम्पन हुआ ।
निर्णायक मंडल में अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं श्री संजय श्रीवास्तव की भूमिका सराहनीय रहा ।डा0सैय्यद अशहद करीम , प्रो0 केश्वर प्रसाद भारती द्वारा मंच संचालन एवं खेल का प्रसारण सफल ढंग से किया गया ।
डा राजकुमार गुप्ता विभागाध्यक्ष, , भीतिकी , इस टूर्नामेंट के संगठन सचिव के सफल निर्देशन में व्यबस्था प्रवंधन ग्राउंड स्थल पर किया गया । इनके सहयोग में महाविद्यालय के शिक्षक डा0 अखिलेन्द्र नाथ तिवारी, डा0 अजित कुमार राय , डा नियाज अहमद सिद्दीकी , डा0 सोनल , डा हरेंद्र कुमार , डा0 मुकेश कुमार , डा0 उपेंद्र कुमार निराला एवं डा0 अन्नपूर्णा गुप्ता ने भी परिश्रम कर इस चार दिवसीय कार्यक्रम को अंतिम मुकाम तक पहुंचाया है ।श्री सुजीत कुमार सिंह , महाविद्यालय क्रीड़ा सचिव द्वारा बिभिन्न महाविद्यालय एवं
विश्वविद्यालय से सामंजस्य वैठाकर टीम को लाने एवं उनके रहने एवं आवासन की व्यबस्था / प्रवंधन भी अद्वितीय रहा ।पूर्व क्रीडा अध्यक्ष श्री कपिलमुनी सिंह ने कार्यक्रम में बिभिन्न टीम मैनेजर एवं कोच को सफलता पूर्वक निर्देशित कर अपने कई दशकों का पुराने अनुभव से रूबरू करबाते हुए खिलाड़ी प्रतिभागी छात्रों को नियंत्रित एवं अनुशासन का वेहतरीन पाठ पढ़ाते हुए कार्यक्रम को सफलता की ओर सतत अग्रसर किया ।
इस टूर्नामेंट के सफलता के लिए महाविद्यालय परिवार के सदस्य श्री सुधीर कुमार सिंह , रामानन्द सिंह ,भरत सिंह , संजय कुमार सिंह , शशि कुमार , जयप्रकाश सिंह प्रतिदिन अथक परिश्रम कर पिच एवं ग्राउंड को भी बेहतरीन बनाने का काम किया
विजेता .एस0भी0पी0कालेज , भभुआ मैन आफ द मैच - बिकास कुमार पटेल मैन आफ द सीरीज - बिक्रम सिंह गोपीआंशिक सेंशोधन दीलीप कुमार सिंह , बिहार क्रिकेट एशोसियेशन के वर्तमान उपाध्यक्ष हैं ।एस0 बी0 कालेज आरा फाइनल में 74 रन 09 विकेट के नुकसान पर बनाया ।एस0भी0पी0 कालेज , भभुआ 75 रन 04 विकेट के नुकसान पर बनाकर फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता बना ।
प्रधानाचार्य डा0 शंकर प्रसाद शर्मा द्वारा शाल एवं गिफ्ट से सम्मान नीचे उललेखित निम्न लोगो को फाइनल मैच के समापन के बाद किया गया।श्री अनिल कु0 राय ,मैनेजर एस0बी0 कालेज , आरा तथा क्रिकेट टीम सेलेक्टर,बी0 के0एस0 यू0 , आरा, दिलीप कु0 सिंह , पूर्व उपाध्यक्ष , बिहार क्रिकेट एशोसिएशन कपिलमुनी सिंह , पूर्व क्रीड़ा विभाग के अध्यक्ष,एस0 भी0 पी0 कालेज , भभुआ, विशाल कुमार दास , एस0भी0पी0कालेज के पूर्व कैप्टन एवं रणजी ट्राफी के क्रिकेट प्लेयर ।अंपायर एवं स्कोलर को सम्मान अशोक कुमार श्रीवास्तव उर्फ कारू - टूर्नामेंट सडेडियम इन्चार्ज दिलीप कुमार पटेल - अम्पायर,विशाल कुमार दास अम्पायर सौरभ को सम्मानित किया गया ।