बोर्ड के बच्चों को नहीं आया भाज्य-अभाज्य का सवाल, तो बिफर पड़े डीएम, फोटो:pnp |
डीएम अमन समीर ने सिकरौल उच्च विद्यालय के निरीक्षण के दौरान दसवीं में पढ़ने वाले बच्चों से गणित विषय से भाज्य-अभाज्य का सवाल पूछा तो जवाब नहीं दे पाए|
● स्कूल संचालक से लेकर अधिकारियों तक की लगाई क्लास, खूब फटकारा
● जिलाधिकारी ने दसवीं के बच्चों के लिए विशेष कक्षाओं के संचालन का जारी किया फरमान
● वर्ग कक्ष में बच्चों की कम उपस्थिति पर डीएम ने डीईओ को दिए निर्देश
बक्सर । डीएम अमन समीर ने सिकरौल उच्च विद्यालय के निरीक्षण के दौरान दसवीं में पढ़ने वाले बच्चों से गणित विषय से भाज्य-अभाज्य का सवाल पूछा तो बच्चें सवालों का जवाब नही दे पाए अपितु, बगले झांकने लगे। जिस पर डी एम ने घोर चिंता जताते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी से लगायत स्कूल संचालक पर बिफर पड़े।
उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी अमर भूषण को दसवीं के बच्चों के लिए विशेष कक्षाओं के संचालन का निर्देश दिया। ताकि, बच्चे परीक्षा में बेहतर कर सकें। वही स्कूल के सभी कक्षाओं में जाकर बारी-बारी से वहां उपस्थित सभी विद्यार्थियों से शिक्षा के बारे में बातचीत की। इस दौरान बच्चों की कम उपस्थिति पर डीएम बिफर पड़े और प्रधानाध्यापक से इस बारे में पूछताछ की।
डीएम ने ली सबकी क्लास, फोटो: pnp |
बताया जाता है कि बच्चों की कम उपस्थिति पर जब जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक राम गोपाल राय से पूछताछ की तो उन्होंने विद्यालय के समय में कोचिंग संस्थानों के संचालन का हवाला दिया।
इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे कोचिंग संस्थानों के साथ बैठक करें और उन्हें कोचिंग संस्थानों का संचालन विद्यालय अवधि में नहीं करने के लिए कहें।
इस क्रम में जिलाधिकारी ने कोरोना काल में विद्यार्थियों के शिक्षा बाधित होने के कारण दसवीं क्लास के बच्चे जो एग्जाम देंगे, उनके लिए विशेष कोर्स कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता के लिए भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।
डीपीओ माध्यमिक शिक्षा राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि दसवीं के बच्चों के लिए विशेष कक्षाओं के संचालन का निर्देश सभी हेडमास्टरों को दिया गया है।