खाद की किल्लत से हाहाकार किसानों ने किया सड़क जाम

खाद की किल्लत से हाहाकार किसानों ने किया सड़क जाम

किसानों का आरोप है कि डाई खाद की कालाबाजारी जोरों पर की जारी है। 

मौके पर पहुंचे अधिकारी, फोटो-pnp

● अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आश्वासन देने के बाद किसानों ने सड़क को खाली किया

कुदरा से कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट

कुदरा, कैमूर। प्रखंड में धान के कटनी प्रारंभ है। गेहूं रोपाई के समय डाई खाद की कमियों से किसान जूझ रहे हैं। सरकार द्वारा जारी की गई लाइसेंसी दुकानों पर डाई खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है

इसे भी पढ़े:




किसानों का आरोप है कि डाई खाद का कालाबाजारी जोरों पर की जारी है। जिसके वजह से किसानों से मोटी से मोटी रकम वसूल किया जा रहा है। इसमें कहीं ना कहीं पदाधिकारियों का भी मिलीभगत है। इसी वजह से लाइसेंसी दुकानों पर खाद उपलब्ध नहीं हो रहा है। 

कुदरा प्रखंड स्थित सकरी बिस्कोमान में 1000 बोरी डाई खाद की रेक उपलब्ध हुआ था, पर दो हजार से भी अधिक मात्रा में किसान खाद लेने हेतु पहुंच चुके थे, जिसमें की आपस में ही द्वंद युद्ध प्रारंभ कर दिए। जिसे लोगों द्वारा समझा-बुझाकर हटाया गया। 

कुछ किसानों को खाद वितरण भी किया गया, बाकी किसानों को अगले दिन आने को बोला गया गुरुवार को पुनः लंबी कतार लग गई। पर बिस्कोमान का प्रबंधक गोदाम और दफ्तर में ताला बंद कर फरार हो गए। जिससे आक्रोशित किसानों द्वारा कुदरा चला चेनारी रोड को घंटों जाम कर दिया गया।


किसानों द्वारा आरोप लगाया गया कि बिस्कोमान के प्रबंधक डाई खाद सिर्फ अपने लोंगों या दलालों को बेच दिया है। मौके पर अधिकारियों को जांच हेतु बुलाने की मांग किया गया।

 उपस्थित मीडिया कर्मियों द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुदरा को इस संदर्भ में सूचित किया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया गया तो बिस्कोमान के सभी कर्मी नदारद पाए गए और ताला बंद पाया गया।

 कृषि पदाधिकारी द्वारा बिस्कोमान के प्रबंधक से दूरभाष के माध्यम से संपर्क की कोशिश की गई, पर प्रबंधक सहित मुख्य कर्मियों का भी मोबाइल बंद पाया गया। 

कृषि प्रखंड पदाधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया कि जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाएगा। पर किसान संतुष्ट नहीं हो पाए। और कृषि पदाधिकारी पर भी मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उनका घेराव कर लिए। और उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। कुछ समय बाद मौके पर कुदरा प्रशासन पहुंचा पर किसान अपनी मांग पर डटे रहे। 

प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द जांच किया जाए। वही दूसरा मामला प्रखंड के लालापुर स्थित लाइसेंसी दुकान पर भी किसानों को डाई खाद न मिल पाने की वजह से किसान सड़क पर उतर गए व कुदरा परसथुआँ सत रोड को जाम कर दिए। जिससे कि आवागमन घंटो बाधित रहा। मौके पर पहुंचे प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया। 

 गोदाम में उपलब्ध खाद को सुचारू रूप से वितरण करने का निर्देश दिया गया। खाद की उपलब्धता न होने की वजह से संबंधित जानकारी के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी से जब बात किया गया।

 उन्होंने बताया कि इस खेप में प्रखंड के लिए मात्र 2000 बोरी का खेप भेजा गया था जिसमें सकरी में 1000 बोरी, चकिया में 400 बोरी, लालापुर में 250 बोरी, प्रखंड कृषि विभाग महिला नेवरास में 250 बोरी एवं ससना में 100 बोरी उपलब्ध कराया गया था। 

अगला खेप लगभग 5 दिसंबर तक आने की संभावना है। डाई खाद की कमियों से संबंधित विषय में जिला कृषि पदाधिकारी से जब संवाददाता द्वारा बात किया गया तो उनके द्वारा बात को टालमटोल करते हुए कॉल काट दिया गया।

पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' पर - जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम अन्य सोशल मीडिया पर करें फॉलो.