बक्सर स्टेशन परिसर को अवैध पार्किंग बनाने वालों पर शामत

बक्सर स्टेशन परिसर को अवैध पार्किंग बनाने वालों पर शामत

बक्सर स्टेशन पर चेतावनी के बावजूद स्टेशन परिसर को अवैध पार्किंग बनाया दिया गया है


 ●दो दिनों में दर्जनों बाइक चालकों से वसूला गया हजारों रुपये जुर्माना 



बक्सर:   बक्सर स्टेशन पर चेतावनी के बावजूद स्टेशन परिसर को अवैध पार्किंग बनाया दिया गया है। हालांकि, रेल पुलिस समय-समय पर अभियान चला कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूलती है, फिर भी लोग बाज नही आ रहे है। 

इसको देखते हुए आरपीएफ, जीआरपी तथा नगर थाने की पुलिस के द्वारा संयुक्त रुप से उनके विरुद्ध अभियान चलाकर जुर्माना वसूला जा रहा है। विगत दो दिनों में दर्जनों बाइक चालकों से हजारों रुपए का जुर्माना वसूला गया है।

पोस्ट प्रभारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने अवैध रूप से वाहन पार्किंग करने वालों को लगातार चेतावनी दी जा रही है लेकिन, अब भी लोग नहीं मान रहे हैं। ऐसे में कार्रवाई जरूरी हो गई है। अभियान चलता रहेगा।



पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर Follow करे.