ट्रेनों के साथ-साथ प्लेटफार्म पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। अभियान के परिणाम भी सामने आए हैं और कई चोर उचक्के पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।
बक्सर : रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत विभिन्न ट्रेनों के साथ-साथ प्लेटफार्म पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। पिछले कुछ दिनों में इस अभियान के परिणाम भी सामने आए हैं और कई चोर उचक्के पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। अभियान के क्रम में ही रविवार को डाउन श्रमजीवी एक्सप्रेस से एक झपट्टा मार चोर को रंगे हाथ दबोच लिया गया।
एक महिला यात्री का मोबाइल झपट कर भाग रहा था। बाद में पकड़े गए चोर को जीआरपी के हवाले कर दिया गया।
जानकारी देते हुए पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि श्रमजीवी एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला फोन पर बात कर रही थी, इसी बीच एक झपट्टा मार चोर उनका मोबाइल छीनकर भागने लगा। महिला ने शोर मचाया तो ट्रेन में मौजूद आरपीएफ के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए चोर को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान रोहतास जिले के निवासी लल्लू सिंह के रूप में हुई है।