ड्राई क्लीनर्स की दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

ड्राई क्लीनर्स की दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

 परमार कटरा के समीप जीटीरोड स्थित ड्राई क्लीनर्स में गुरुवार की सुबह शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों की क्षति हो गई|

ड्राई क्लीनर्स की दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान, आग बुझाते लोग, फोटो-pnp

डीडीयू नगर। शहर के परमार कटरा के समीप जीटीरोड स्थित ड्राई क्लीनर्स में गुरुवार की सुबह शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों की क्षति होने की सूचना है। 

बता दें कि रविनगर निवासी अविनाश मलिक सोनू की परमार कटरा के समीप जीटीरोड पर काफी पुरानी ड्राई क्लीनर्स की दुकान है। आज सुबह अविनाश दुकान खोलकर अपने तीन कर्मचारियों की मदद से कपड़ा धुलाने लगा। इस दौरान कर्मचारियों ने सालवेंट मशीन में जैसे सालवेंट डालकर कपड़ा धुलाई होने लगा। अचानक शार्ट सर्किट से आग पकड़ ली। 

इस दौरान आसपास रखा कपड़ा आदि धू-धू कर जलने लगा। कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश किए। लेकिन आग विकराल होते ही दुकान से भागकर निकले। सूचना पाते ही तहसीलदार सतीश कुमार, कोतवाल संजीव मिश्रा व फायर ब्रिगेड के जवान पह़ुच गये। लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित के अनुसार लाखों का नुकसान हुआ है।
आगजनी के बाद लाखों का नुकसान होने पर दुकान का मालिक बेहोश होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने दुकान मालिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । तहसील प्रशासन  दुकान की क्षति के आंकलन करने में जुटा हुआ है।

पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' पर - जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम अन्य सोशल मीडिया पर करें फॉलो.