विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस पर निकाली रैली

विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस पर निकाली रैली

 विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस के अवसर पर गुरुवार को क्षेत्र के मारूफपुर स्थित जीवन ज्योति कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट द्वारा कम्प्यूटर साक्षरता रैली निकाली गई। 

विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस पर निकाली रैली, फोटो-pnp

आज जीवन के हर क्षेत्र में है उपयोगी कम्प्यूटर


चहनियां, चंदौली। विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस के अवसर पर गुरुवार को क्षेत्र के मारूफपुर स्थित जीवन ज्योति कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट द्वारा कम्प्यूटर साक्षरता रैली निकाली गई। 

रैली को मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोल मॉडल अवार्ड से सम्मानित राकेश यादव रौशन और डॉयरेक्टर रामकुंवर यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली संस्थान के परिसर से निकलकर, मारूफपुर बाजार, नदेसर, मझिलेपुर आदि गांवों में भ्रमण करते हुए पुनः संस्थान परिसर में आकर समाप्त हुई। रैली के दौरान छात्र छात्राएं 'कम्प्यूटर शिक्षा आई है, नई रोशनी लाई है, कम्प्यूटर है जीवन का आधार, इसके बिना सब है बेकार' जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे।

     इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश यादव रौशन ने बताया कि आज जीवन के हर क्षेत्र में कम्प्यूटर की उपयोगिता है। शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय, चिकित्सा आदि विभिन्न क्षेत्रों में कम्प्यूटर मददगार साबित हो रहा है। अतः सभी छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर का अधिकाधिक ज्ञान अर्जित करना समय की मांग हो गई है। 

डॉयरेक्टर रामकुंवर यादव ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आधुनिक तकनीकों और रोज़गार से जुड़ने के लिए तैयार करें, जिसके लिए हम प्रयासरत हैं।

 रैली में प्रेमचंद पप्पू, घुरहू यादव, योगेश विश्वकर्मा, नरेंद्र यादव, रामबली यादव, रविकांत, विजेंद्र, प्रीति, प्रियंका आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।


पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' पर - जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम अन्य सोशल मीडिया पर करें फॉलो.