प्राथमिक शिक्षा को सुगम बनाने व समुदाय से विद्यालय को जोड़ने में ग्राम पंचायतों की अहम भूमिका है।
चन्दौली, सकलडीहा। प्राथमिक शिक्षा को सुगम बनाने व समुदाय से विद्यालय को जोड़ने में ग्रामपंचायतों की अहम भूमिका होती है। इन्ही के बदौलत मिशन प्रेरणा और कायाकल्प जैसी योजना सफल हो पाती है।
ये विचार बुधवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए खण्ड सहायक विकास अधिकारी बजरंगी पांडेय ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त की। कहा - ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंधन समिति व शिक्षक के आपसी सहयोग से निश्चित विद्यालय प्रेरक विद्यालय बनेंगे।
वहीं इस आयोजन में आए धरहरा ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि व भाजपा नेता अमित सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता लाने व पठन पाठन का माहौल बनाने के लिए मिशन कायाकल्प योजना का संचालन किया है। जिसके चलते हमारे गावँ के विद्यालय उत्कृष्ट विद्यालय बन गए हैं। जो शिक्षा को सुगम बना रहे है।
सम्मानित होते अतिथिगण, फोटो-pnp |
आयोजन को आगे बढ़ाते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ग्राम प्रधान व विद्यालय प्रबंधन समिति के सराहनीय प्रयास से हमारे परिषदीय विद्यालय उत्कृष्ट विद्यालय बन रहे हैं। जो शिक्षण कार्य मे गुणात्मक परिवर्तन ला रहे हैं। आगे कहा कि हमारे शिक्षक गांव में पहुचकर बच्चों को शिक्षा ग्रहण के लिए प्रेरित करते रहे हैं। इसमें गति लाने के लिए ही इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमे प्रधान व एसएमसी के लोग समुदाय को विद्यालय से जोड़ने में अपनी अहम भूमिका अदा करे। तभी मिशन प्रेरणा को गति मिल पाएगी।
वहीं आयोजन में आये विकास खण्ड के सभी ग्राम प्रधानों, विद्यालयों की प्रबन्ध समितियो व शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने आये हुए सभी अतिथियों को बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आयोजन का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस मौके पर डायट प्रवक्ता जयंत यादव, एसआरजी जेपी यादव, एआरपी रविन्द्र प्रताप यादव, प्रदीप यादव, डॉ. देवेंद्र प्रताप यादव प्रांतीय प्रचार मंत्री, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अशोक सिंह, महामंत्री जयनारायण यादव, चंद्रशेखर आजाद संकुल प्रभारी, गीता गुप्ता, मदन तिवारी, दीनदयाल, मोनिका यादव, मीनू यादव, सारिका यादव, सरिता, कमला शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, दिनेश रस्तोगी, गंगाधर पांडेय, अवनीश कुमार यादव संकुल प्रभारी, हरेंद्र प्रताप यादव सहित अन्य शिक्षक, ग्रामप्रधान व एसएमसी के सदस्यगण रहे। संचालन जेपी रावत ने किया