पुलिस ने नावानगर थाना क्षेत्र के देवनपुरा मोड़ के पास पवन कुमार नाम का एक अपराधी को अवैध देशी कट्टा व 315 बोर के 6 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया
बक्सर : विगत सोमवार को मुफस्सिल थाने के 11 न. लख के पास दिन-दहाड़े हुई हत्या में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम के नेतृत्व में अपराधियों को पकड़ने पहुंची पुलिस ने नावानगर थाना क्षेत्र के देवनपुरा मोड़ के पास पवन कुमार नाम का एक अपराधी को अवैध देशी कट्टा व 315 बोर के 6 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया
थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की शाम डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस हत्या मामले में अपराधियो को पकड़ने नावानगर थाना क्षेत्र के देवनपुरा मोड़ की ओर पहुंची थी। इस दौरान पुलिस वाहन आते देख एक युवक अचानक भागने लगा। जहा भागते युवक को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। जहा उसकी जांच की गई तो उसके पास से एक अवैध देशी कट्टा व 6 जिंदा कारतूस बरामद हुई। उससे इस सम्बंध में पूछताछ करने पर बताया कि वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा था।
उक्त अपराधी के सम्बंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया सिकरौल लख के गोरखनाथ सिंह का पुत्र पवन कुमार है। जो आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहा था। जानकारी के अनुसार पवन कुमार सिकरौल पंचायत का नवनिर्वाचित सरपंच है। हालांकि, वह स्टोर की जाती बालू की टीले की ठीकेदारी में मुंशी का कार्य करता ह
स्थानीय सूत्रों की मानें तो सरपंच पवन कुमार चुनाव लड़ने के पूर्व भी प्रायः अवैध हथियार साथ लेकर चलता था। पूछताछ के बाद इस घटना में शामिल न रहने पर आर्म्स एक्ट के तहत नवनिर्वाचित सरपंच को जेल भेज दिया।