निगरानी की टीम ने सासाराम के सिविल सर्जन कार्यालय के एक क्लर्क को 10 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया|
सिविल सर्जन कार्यालय के घूसखोर क्लर्क को निगरानी विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार, फोटो-pnp |
● रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए, पैथोलॉजी सेंटर खोलने के नाम पर लिए थे घूस
सासाराम,रोहतास। जिले में इन दिनों भ्रष्ट लोक सेवकों पर लगातार गाज गिर रही है। मंगलवार को निगरानी की टीम ने सासाराम के सिविल सर्जन कार्यालय के एक क्लर्क को 10 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि डालमियानगर के रहने वाले शाह मुस्लिम खान से पैथोलॉजी सेंटर खोलने के नाम पर 10 हज़ार लिया जा रहा था। इसी दौरान यह गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि पीड़ित शाह आलम मुस्लिम खान ने निगरानी को आवेदन दिया था।
जिसमें उसने आरोप लगाया था कि सिविल सर्जन कार्यालय का क्लर्क राज कृष्ण पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर खोलने के नाम पर उससे 20 हज़ार रुपये का डिमांड कर रहा है। जिसके बाद निगरानी ने जाल बिछाया और आज 10 हज़ार रुपये देते हुए सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर एक चाय की दुकान के पास से राजकृष्ण को धर दबोचा।
बता दें कि निगरानी के धावा दल के प्रभारी अरुण पासवान के नेतृत्व में डीएसपी जितेंद्र पांडेय तथा विमलेंदु कुमार गुलशन सहित अन्य निगरानी कर्मी की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई।
बताते चलें की कुछ दिन पहले ही निगरानी विभाग की टीम ने रोहतास जिले के भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के आवास पर छापेमारी की थी।
राजेश कुमार गुप्ता सासाराम नगर निगम के नगर आयुक्त भी थे। इस छापेमारी के दौरान गुप्ता के करोड़ों के चल अचल सम्पत्ति का पता चला था।