सड़क हादसा: एक साथ उठी पिता व मासूम पुत्र की अर्थी

सड़क हादसा: एक साथ उठी पिता व मासूम पुत्र की अर्थी

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घोसिया कला पंचायत में एक साथ पिता व मासूम पुत्र के मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया|

रोता बिलखता परिवार, फोटो-pnp

● शादी समारोह से घर लौटने के क्रम में हुई सड़क दुर्घटना 

● मृतक की पत्नी व बेटी घटना में जख्मी, हालत गंभीर            


बिक्रमगंज ,रोहतास। बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घोसिया कला पंचायत में एक साथ पिता व मासूम पुत्र के मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि घोसिया कला वार्ड-5 निवासी ललन भगत अपने परिजनों के साथ जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियाव स्थित अपने ससुराल में साला के शादी समारोह में सपरिवार गया हुआ था।
सड़क दुर्घटना में चली गई जान, फोटो-pnp

जो शादी सम्पन्न होने के बाद सात दिसंबर को वंहा से ऑटो वाहन द्वारा अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में 7 दिसंबर मंगलवार की सुबह करीब सात बजे भोजपुर जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इसाढ़ी बाजार के नजदीक नेशनल हाईवे पर कितापुर गांव समीप विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार से आ रही बोलोरो गाड़ी ने टेम्पू में जोरदार टक्कर मार दी।

 जिस सड़क दुर्घटना में टेम्पू में सवार 40 वर्षीय ललन सहित उनके 6 वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि हादसा में उसकी पत्नी पूनम देवी व 11 वर्षीय पुत्री पम्मी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जो दोनों जख्मी का इलाज आरा स्थित सदर अस्पताल में जारी रहा है। जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। वही इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। 

अचानक परिजनों का चित्कार सुन ग्रामीण लोगों की उनकी घर पर भीड़ उमड़ गयी। दूसरी घटना के संबंध में बताया जाता है कि ललन भगत, पत्नी, पुत्री एवं पुत्र के साथ 28 नवंबर को आयोजित अपने साले की शादी में शामिल होने भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियाव गया था।

 मंगलवार को लौटने के क्रम में ऑटो में बोलेरो ने टक्कर मार दिया। जिससे ललन भगत एवं पुत्र पुरुषोत्तम सहित ससुर हीरालाल भगत की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो पर कुल 11 लोग सवार थे। बाकी सभी जख्मी हो गए। जख्मियों में मृतक की पत्नी पूनम देवी एवं पुत्री पम्मी कुमारी भी शामिल है। सभी का इलाज सदर अस्पताल आरा में कराया जा रहा है।

 बताते चलें कि पति ललन एवं पुत्र पुरुषोत्तम के मृत्यु के बाद पूनम देवी पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही सगे संबंधी सदर अस्पताल आरा के लिए रवाना हो गए। पोस्टमार्टम के पश्चात मृतकों के शव को पैतृक गांव घोसिया कला पंचायत लाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।               ‌

पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर Follow करे.