शून्य निवेश नवाचार के माध्यम से छात्रों को पढ़ाया जा रहा, जिससे अधिक दिलचस्पी चिंतन व मनन के साथ ज्ञान अर्जन कराया जा सके।
शून्य निवेश नवाचार से बच्चों की पढ़ाई, फ़ोटो-pnp |
KAIMUR, कुदरा । गत तीन चार माह से जेडआई आईईआई के द्वारा जिले के अलग-अलग प्रखंडों में शून्य निवेश नवाचार पर आधारित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। ताकि नवाचारों के माध्यम से छात्रों को और अधिक दिलचस्पी चिंतन व मनन के साथ ज्ञान अर्जन कराया जा सके।
इसी क्रम में मां कंकाली की धरती तथा महावीर के प्रांगण में स्थित मध्य विद्यालय जहानाबाद के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में शिक्षक अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच टीएलएम अन्य व गतिविधियों पर आधारित क्रियाकलापों के माध्यम से सौरपरिवार तथा उनकी विशेषताओं के बारे में जानकारी दी गई। जिसे बच्चों के द्वारा खुशनुमा माहौल में दक्षताओं को आत्मसात किया गया।
जिसके उपलक्ष में जिला शिक्षा भवन के सभाकक्ष में अरबिंदो सोसायटी के द्वारा सभी प्रशिक्षुओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मौजूद रहे। इनके द्वारा अभिषेक कुमार सिंह के साथ ही अन्य नवाचार प्रशिक्षु शिक्षकों को सम्मानित किया गया।