कई दिनों से बंद बिस्कोमान केन्द्र खुला, उर्वरक का किया गया वितरण

कई दिनों से बंद बिस्कोमान केन्द्र खुला, उर्वरक का किया गया वितरण

प्रखंड अंतर्गत सकरी स्थित बिस्कोमान केंद्र 9 दिनों के बाद प्रखंड कृषि पदाधिकारी के उपस्थिति में खोला गया, जिनमें उर्वरक का वितरण हुआ।
बिस्कोमान के खुलते ही लगी भीड़, फ़ोटो-pnp

●  संतोषप्रद जवाब देने में असमर्थ दिखें पदाधिकारी

रिपार्ट कुमार चन्द्र भूषण तिवारी
KAIMUR, कुदरा। प्रखंड अंतर्गत सकरी स्थित बिस्कोमान केंद्र 9 दिनों के बाद शनिवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी के उपस्थिति में खोला गया , जिनमे उर्वरक का वितरण हुआ।

 बताते चलें कि विगत 2 दिसंबर को उर्वरक के किल्लत से जूझ रहे किसानों द्वारा उर्वरक नहीं मिल पाने की वजह से सकरी कुदरा सड़क पर आंदोलन करते हुए सड़क को जाम कर दिया गया था।




 आरोप लगाया था कि प्रबंधक द्वारा उर्वरक सिर्फ अपने लोंगों या अधिक पैसे वालों को दिया जा रहा है। उर्वरक का  कालाबाजारी किया जा रहा है, जिसके वजह से पदाधिकारियों को जांच हेतु स्थल पर बुलाने का मांग किया जा रहा था। उपस्थित मीडिया कर्मियों द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी को सूचित किया गया था, जिनके द्वारा मौके पर पहुंच कार्यवाही का आश्वासन दिया गया, उसके बावजूद  भी किसान हटने को राजी नहीं थे। मौके पर पहुंचे किसानों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी का भी घेराव किया। मौके पर पहुंचे कुदरा थाना प्रशासन की भी एक नहीं सुनी, बाद में मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी मोहनियाँ द्वारा प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही के आश्वासन के बाद किसान सड़क से जाम हटाया। उक्त समय से सकरी बिस्कोमान केंद्र बंद था। जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

शनिवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी के उपस्थिति में प्रशासनिक व्यवस्था के साथ ही बिस्कोमान केंद्र खोला गया एवं उर्वरक का वितरण हुआ, पर सकरी  बिस्कोमान प्रबंधक के खिलाफ क्या कार्यवाही किया गया ? इस संदर्भ में प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा किसी भी तरह का संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया।

पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर Follow करे.