खाद को ले किसान परेशान, बिस्कोमान के गोदाम में लटक रहा ताला

खाद को ले किसान परेशान, बिस्कोमान के गोदाम में लटक रहा ताला

...और कहा गया था कि अगले दिन प्रखंड अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी के देखरेख में वितरण किया जाएगा। 


ताला लटका रहा,  फोटो-pnp


शुक्रवार को किसानों को खाद उपलब्ध कराने की घोषणा झूठी निकली


कुदरा, कैमूर। स्थानीय प्रखंड के सकरी स्थित बिस्कोमान केन्द्र पर विगत दिनों किसानों का आरोप था की बिस्कोमान के प्रबंधक द्वारा खाद का कालाबाजारी की जा रही है। जिसकी वजह से गरीब किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है। 

कुछ लोगों का आरोप था कि पैसा लेकर पर्ची थमा दिया गया है, पर खाद नहीं दिया गया। जिसके चलते किसानों द्वारा सड़क जाम किया गया था। 


जिसे प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुदरा, अनुमंडल पदाधिकारी मोहनियाँ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनियाँ के द्वारा किसानों को बिस्कोमान प्रबंधक के खिलाफ उचित कार्यवाही हेतु आश्वासन देकर सड़क से जाम हटाया गया था। और कहा गया था कि अगले दिन प्रखंड अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी के देखरेख में वितरण किया जाएगा। 



आज शुक्रवार को किसान खाद लेने हेतु सुबह ही बिस्कोमान पर पहुंच कर कतार में खड़े हो गए, पर बिस्कोमान का कार्यालय और गोदाम नहीं खुला। और बिस्कोमान के प्रबंधक फरार रहे। 

प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी द्वारा नोटिस लगाया गया है कि बिस्कोमान केंद्र सकरी कुदरा का उर्वरक वितरण अगले आदेश तक बंद रहेगा। वरीय पदाधिकारी का आदेश मिलने पर उर्वरक का वितरण किया जाएगा। 


पर नोटिस पर किसी भी पदाधिकारी का हस्ताक्षर नहीं था और ना ही किसी पदाधिकारी का मोहर लगा हुआ था। जिससे पता लगे की यह नोटिस किसके आदेश पर चिपकाया गया है।

इस विषय में प्रखंड कृषि पदाधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिस्कोमान के प्रबंधक के खिलाफ आरोप सिद्ध हुआ है। 

आगे उच्च पदाधिकारियों के दिशा निर्देश मिलने के बाद वितरण किया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि बिस्कोमान के प्रबंधक के खिलाफ क्या कार्यवाही किया गया है, तो उनके द्वारा बताया गया इस संबंध में उच्च पदाधिकारियों का आदेश मान्य होगा।

 इस संदर्भ में जिला कृषि पदाधिकारी से बात किया गया उनके द्वारा बताया गया कि जांच पूरी होने के बाद उचित फैसला लिया जाएगा ।

पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' पर - जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम न्य सोशल मीडिया पर करें फॉलो.