ट्रक के चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत

ट्रक के चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत

 जनौली कम्हारी गांव के समीप एवती मार्ग पर ट्रक के चपेट में आने से 48 वर्षीय अधेड़ महिला की मौत हो गयी|
घटना के बाद पुलिस के साथ बातचीत करते हुए पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, फोटो-pnp

घटना के बाद पुलिस के साथ बातचीत करते हुए पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, फोटो-pnp

● बेटे के साथ साइकिल से शादी का सामान खरीदने कमालपुर बाज़ार जा रही थी महिला

ग्रामीणों ने लगभग दो घण्टा तक जनौली अवहीं मार्ग किया जाम


धीना, चन्दौली। स्थानीय थाना क्षेत्र के जनौली कम्हारी गांव के समीप एवती मार्ग पर मंगलवार अपरान्ह तीन बजे ट्रक के चपेट में आने से 48 वर्षीय अधेड़ महिला की मौत हो गयी। आवाज सुनकर ग्रामीणों ने ट्रक को रुकवाकर घटना की जानकारी पुलिस को दिया।

घटना से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर जनौली अवही मार्ग को जाम कर दिया।पूर्व सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू व जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव ने गरीब परिवार को मुआवजा दिलवाने के मांग किया।मौके पर सकलडीहा तहसीलदार वंदना मिश्रा ने सड़क दुर्घटना मुआवजा सहित अन्य सहयोग के आश्वासन पर दो घण्टे बाद जाम समाप्त हो गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

घटना के बाद पहुंची पुलिस, फोटो-pnp

लखईपुर करजौरा निवासी झुनिया देवी के पुत्र रामदयाल बिन्द की शादी आगामी 13 दिसम्बर को मेढ़ान गांव में तय है।मंगलवार को 48 वर्षीय झुनिया देवी अपने पुत्र रामदयाल के साथ साईकल से कमालपुर बाज़ार शादी का सामान खरीदने जा रही थी। तभी कमहारी गांव के समीप जनौली अवहीँ मार्ग पर डीएपी खाद लेकर अवहीँ सोसाइटी पर जा रही ट्रक ने साईकल को टक्कर मार दी।इससे महिला का सड़क पर गिरने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया।सड़क पर गिट्टी गिराकर निर्माण कार्य धीमी गति से होने पर नाराजगी जताई।ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ कर धीना पुलिस के हवाले कर दिया । कमालपुर एवती मार्ग पर मुआवजे को लेकर ग्रामीण चक्का जाम कर दिए।

सूचना पर धीना थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह व कन्दवा थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र सरोज अपने हमराहियों संग घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। मौके पर सकलडीहा तहसीलदार वंदना मिश्रा ने गरीब परिवार को सड़क दुर्घटना मुआवजा व अन्य सहयोग देने का आश्वासन देने पर जाम समाप्त हो गया।

इस मौके पर पूर्व  सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू, जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, इंदल यादव, सोनू यादव आदि रहे

पढ़ें: आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय न्यूज पोर्टल 'Purvanchal News Print' जो पूर्वांचल के समग्र विकास को रखे आगे. ट्विटर, फ़ेसबुक, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर Follow करे.