चकबंदी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चकबंदी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

महुंजी गांव में चकबंदी कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ।चेताया कि चकबंदी कराकर भूमि का सीमांकन करने की मांग पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा।
महुंजी गांव में चकबंदी कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण। फोटो-pnp

CHANDAULI, धीना। महुंजी गांव में ग्रामीणों ने शनिवार को चकबंदी कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।चेताया कि गांव में चकबंदी कराकर भूमि का सीमांकन करने की मांग पूरी नहीं हुई तो जनौली अवही मार्ग पर उतरकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। वहीं समस्या का निदान नहीं हुआ तो आगामी चुनाव में जनप्रतिनिधियों  को आइना दिखलाने का काम किया जाएगा।

ग्रामीणों का आरोप है कि महुंजी गांव में चकबंदी की प्रक्रिया बंदोबस्त अधिकारी द्वारा पूर्ण कर लिया गया है।लेकिन सीमांकन के अभाव में प्रक्रिया पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है। सीमांकन न होने से चकबंदी व चकरोड का निर्धारण न होने से काश्तकारों को खेती करने में असुविधा हो रही है।

इससे ग्राम सभा के विकास के सभी कार्य बंद हो गए है।पूर्व माध्यमिक विद्यालय, ग्राम सचिवालय, आंगनबाड़ी केंद्र व अंत्येष्टि स्थल पर जाने के लिए कोई मार्ग नहीं है। विद्यालय में खेल मैदान व अनुसूचित बस्ती में अंबेडकर पार्क होना अनिवार्य है।

मुख्य सड़क से मल्लाह नई बस्ती व गंगा नदी का दर्शन पूजन करने जाने में रास्ता नहीं है। इससे गांव चकबंदी प्रक्रिया पूरी होना अति आवश्यक है, ताकि गांव का विकास हो सके।चेताया कि जल्द से जल्द शासन के अनुरूप नापी कराकर सीमांकन का कार्य नहीं हुआ तो आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान अनसुई देवी, सेचु बिंद, पंकज निषाद, त्रिभुवन नारायण सिंह, रामभरोस बिंद, अमरदेव सिंह, कृष्णा सिंह, रमाकांत बिंद, दरोगा मल्लाह, किशोर भारती, सुरेंद्र भारती, अर्जुन प्रसाद आदि रहे।